चुनिंदा 9 महिला पत्रकारों को मिलेगा सम्मान- भारत संपर्क

0

चुनिंदा 9 महिला पत्रकारों को मिलेगा सम्मान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के भिलाई-रायपुर में आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह प्रतिष्ठासूचक सम्मान प्रदान करने का सिलसिला वर्ष 2013 से निरंतर जारी है और अब तक 25 महिला पत्रकारों को सम्मानित किया जा चुका है। इस सम्मान से वर्ष-2024 के 12वें वर्ष में छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों (छग,असम,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश एवं ओडिशा)की 9 चुनिंदा महिला पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान-2024 में चयनित महिला पत्रकारों में राजश्री राव यादव(नागपुर-महाराष्ट्र), सेमिम सुल्ताना अहमद(गुवाहाटी-असम), किरण दिनेश जैन(सिवनी-म.प्र., मंजुला पटनायक(कोरापुट-ओडिशा), बिजयालक्ष्मी(गंजाम-ओडिशा), मालिनी सुब्रमण्यम(जगदलपुर-छग), ममता लांजेवार(रायपुर-छ ग), सिमरन पन्गरे(रायगढ़-छग) एवं डॉ.रत्ना पांडेय(रायपुर-छग) शामिल हैं। सभी 9 महिला पत्रकार प्रतिष्ठित अखबारों,इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल मीडिया में कई वर्षों से पत्रकारिता में सक्रियता से कार्यरत हैं। यह महिला पत्रकार संम्मान इस्पात नगरी भिलाई में वरिष्ठ पत्रकार बी.डी. निज़ामी एवं उनके साथियों की टीम से सुसज्जित मीडिया ग्रुप(भिलाई-दुर्ग) एवं एस आर जी(भिलाई इस्पात संयंत्र) की संयुक्त प्रस्तुति में बीते 22 वर्षों से आयोजित यादें मुकेश की सांगीतिक प्रस्तुति के पूर्व होता है। आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिवर्ष की तरह आगामी 27 अगस्त को भिलाई के सेक्टर-वन स्थित नेहरू कल्चरल हाउस सभागार में होने जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…| ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क