सोसायटी के शासकीय खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी, स्व सहायता…- भारत संपर्क

0

सोसायटी के शासकीय खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी, स्व सहायता समूह अध्यक्ष, सचिव सहित तीन पर अपराध दर्ज

कोरबा। विभाग को शासकीय खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। मामले में पुलिस ने 10 लाख 89 हजार रुपए के सरकारी राशन घोटाले के मामले में स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव सहित तीन पर अपराध दर्ज किया है।
खाद्य विभाग को विकासखंड पाली के ग्राम परसदा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस पर विभाग ने जांच शुरू की थी। इस दौरान टीम ने भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की। राशन स्टॉक पंजी की जांच की, तब टीम को राशन वितरण में गंभीर अनियमितता मिली। जांच के दौरान टीम को दुकान में 258.64 क्विंटल चावल और 3.30 क्विंटल शक्कर कम मिला। यह भी पाया गया कि दुकान संचालकों के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किया गया, बल्कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई। वहीं शासन को 4163.76 रुपए प्रति क्विंटल चावल एवं 4034.22 रुपए प्रति क्विंटल शक्कर की दर से कुल 10 लाख 89 हजार 969 रुपए 17 पैसे का नुकसान हुआ है। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार कंवर ने जांच प्रतिवेदन एसडीएम को उपलब्ध कराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में पीडीएस संचालक गणेश स्व सहायता समूह परसदा की अध्यक्ष लछनबाई श्याम, सचिव मीना बाई राजपूत व विक्रेता झनक देवी राजपूत पर एफआईआर दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क