इंडिया एनर्जी वीक से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी सफलता,…- भारत संपर्क

0
इंडिया एनर्जी वीक से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी सफलता,…- भारत संपर्क

6 से 9 फरवरी तक चल रहे इंडिया एनर्जी वीक का आज आखिरी दिन था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है. इस समारोह में देश की कई कंपनियां शामिल थी. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (AEIML) ने अपनी सहायक कंपनियों ड्रिलमेक आईएनटी, ड्रिलमेक एस.पी.ए., ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड, ईवेट्रांस, मेघा गैस और आईसीओएमएम के साथ गोआ में चल रहे इंडिया एनर्जी वीक 2024 में एनर्जी सेक्टर में अपनी उपस्थिति का प्रदर्शन किया है.

आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिल रहा बल

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण एमईआईएल की सहायक कंपनी ड्रिलमेक एस.पी.ए. का मेड इन इंडिया एचएच 150 ऑटोमेटेड हाइड्रोलिक वर्कओवर रिग था, जिसकी केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तारीफ भी की. एमईआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पी.वी. कृष्णा रेड्डी के साथ एचएच 150 ऑटोमेटेड हाइड्रोलिक वर्कओवर रिग का निरीक्षण करते हुए, मंत्री ने सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के साथ तालमेल के लिए एमईआईएल और ड्रिलमेक एस.पी.ए. की सराहना की है.

ये भी पढ़ें

मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एमईआईएल द्वारा 55% मेक इन इंडिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही विकसित उच्च सुरक्षा मानकों (ड्रिलमेक एसपीए इटली तकनीक) के साथ लेटेस्ट जेनरेशन के ऑटोमेटेड रिग को देखकर खुशी हुई है. इनमें से 20 ऑटोमेटेड रिग भारत की इस एनर्जी जर्नी को शक्ति प्रदान करने के लिए ओएनजीसी को दिया जा रहा है. यह सब देश के आत्मनिर्भर भारत और ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म