Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम – भारत संपर्क

0
Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम – भारत संपर्क
Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम

घर बैठे बेचें पुराना फोन.Image Credit source: Bing AI

Selling used smartphones online: कई लोग पुराना फोन बेचकर नया स्मार्टफोन खरीदते हैं. अगर पुराने फोन की सही कीमत मिल जाए, तो नया स्मार्टफोन खरीदना आसान हो जाता है. मगर यूज किए हुए फोन का सही दाम मिले कैसे? इस काम में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट आपकी मदद करेगा. फ्लिपकार्ट रीसेट फोर इंस्टेंट कैश सर्विस के साथ आप पुराना फोन अच्छे दाम पर बेच सकते हैं. यूज किया फोन देने के बदले फ्लिपकार्ट आपको 80,000 रुपये तक कीमत दे सकता है. आइए इस प्रोसेस के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.

पुराने फोन को ऑनलाइन बेचने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. आप घर बैठे अपना मोबाइल बेच सकते हैं. आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. सारे काम जहां आप हैं, वहीं हो जाएंगे. आपको बस ऑनलाइन रिक्वेस्ट करनी है, फोन की डिटेल डालनी है, और फ्लिपकार्ट आपके पुराने फोन की कंडीशन वगैरह देखकर आपको पैसा ऑफर करेगा.

Flipkart पर ऐसे बेचें पुराना फोन

फ्लिपकार्ट रीसेट फोर इंस्टेंट कैश सर्विस का एक डेडिकेटेड पेज है. आप यहां क्लिक करके इस पैज पर पहुंच सकते हैं. यहां आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें

फोन की डिटेल: इस ऑप्शन में पुराने फोन की डिटेल दर्ज करनी है, जैसे- फोन का नाम, मॉडल आदि. इसके बाद फोन बेचने की रिक्वेस्ट देनी है.

असेसमेंट और पिकअप: फ्लिपकार्ट का कर्मचारी आपके फोन का असेसमेंट करेगा. आपके फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर पैसा ऑफर किया जाता है. इसके बाद पिकअप तय कर दिया जाएगा.

क्विक बैंक ट्रांसफर: पिकअप के बाद जिस मोड में आप पेमेंट चाहते हैं, उसके हिसाब से आपके पास पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

इन प्रोसेस को फॉलो करके आप पुराना स्मार्टफोन बेचकर सही दाम पा सकते हैं.

पुराना फोन बेचने के फायदे

फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन बेचना काफी आसान प्रोसेस है. यहां आपको फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर सही दाम मिल सकता है. इससे अलावा डोरस्टेप पिकअप के साथ जहां से आप चाहते हैं, उस पते से फोन का पिकअप हो जाएगा. फ्लिपकार्ट का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर पुराना फोन बेचने की सर्विस सेफ और सिक्योर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वेडिंग फंक्शन पर दिखेगा रॉयल लुक, बनारसी साड़ियों ये लेकर ये आउटफिट हैं परफेक्ट…| 24 साल की लड़की ने मौत से पहले बनाया वीडियो, दे गई जिंदगी की बड़ी सीख| JEE Advanced 2025: अब तीन बार दे सकते हैं जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें किन…| राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम – भारत संपर्क