इजराइल यूक्रेन और ताइवान को अमेरिकी मदद का रास्ता साफ, सीनेट ने 95 अरब डॉलर के पैकेज… – भारत संपर्क

0
इजराइल यूक्रेन और ताइवान को अमेरिकी मदद का रास्ता साफ, सीनेट ने 95 अरब डॉलर के पैकेज… – भारत संपर्क
इजराइल-यूक्रेन और ताइवान को अमेरिकी मदद का रास्ता साफ, सीनेट ने 95 अरब डॉलर के पैकेज पर लगाई मुहर

राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

कई महीनों की कठिन बातचीत के बाद और विदेशों में अमेरिका की भूमिका पर रिपब्लिकन पार्टी में बढ़ते राजनीतिक विभाजन के बीच सीनेट ने मंगलवार को यूक्रेन, इज़राइल और ताइवान के लिए 95.3 अरब अमेरिकी डॉलर का सहायता पैकेज पारित कर दिया.

यूक्रेन के लिए 60 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज पर मतदान रिपब्लिकन पार्टी के एक छोटे समूह द्वारा सीनेट में विरोध किए जाने के बाद हुआ. बहस के अंतिम घंटों में विरोध करने वालों ने कहा कि अमेरिका को विदेशों में अधिक धन भेजने से पहले अपनी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

लेकिन एक दर्जन से अधिक रिपब्लिकन ने पैकेज को पारित करने के लिए लगभग सभी डेमोक्रेट सांसदों के साथ मतदान किया. समर्थकों ने तर्क दिया कि यूक्रेन को बीच में छोड़ने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बढ़ावा मिल सकता है और इससे दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है. सहायता पैकेज 29 के मुकाबले 70 मतों से पारित हो गया.

ये भी पढ़ें

पश्चिमी लोकतंत्र की सुरक्षा पर भी प्रभाव

कानून पर रिपब्लिकन नेता मिच मैक्कोनेल के साथ मिलकर काम करने वाले सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि शायद दशकों हो गए हैं, जब सीनेट ने एक ऐसा विधेयक पारित किया है जो न केवल हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, न केवल हमारे सहयोगियों की सुरक्षा, बल्कि पश्चिमी लोकतंत्र की सुरक्षा पर भी बहुत प्रभाव डालता है.

हमास के खिलाफ इजराइल की मदद

सहायता पैकेज में यूक्रेन की सहायता के साथ ही हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के लिए 14 अरब अमेरिकी डॉलर, चीन का मुकाबला करने के लिए ताइवान और हिंद-प्रशांत में साझेदारों के लिए आठ अरब अमेरिकी डॉलर तथा गाजा के लिए मानवीय सहायता के रूप में 9.2 अरब अमेरिकी डॉलर देने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क