वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क

वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित
कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य, अधिवक्ता संघ के पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष व पूर्व चीफ लिगल एंड डिफेंस काउंसिल मानसिंह यादव को मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति उच्चतम न्यायालय भारत मेडियेशन एवं कौंसेलेशन प्रोक्जेक्ट सुप्रीम कोर्ट भारत के द्वारा उत्कृष्ट मेडियेटर के रूप में कार्य करने के संबंध में प्रत्यापन प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। उक्त प्रत्यापन प्रमाण पत्र जस्टिस बी. आर. गवई, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया एवं अध्यक्ष मेडियेशन एवं कौसेलेशन प्रोजेक्ट कमिटी सुप्रीम कोर्ट संतोष कुमार, सदस्य सचिव एवं प्रभारी मेडियेशन एवं कौसेलेशन प्रोजेक्ट कमिटी सुप्रीम कोर्ट भारत द्वारा हस्ताक्षर कर प्रदाय किया गया है। मानसिंह यादव अधिवक्ता पूर्व चीफ एवं लिगल डिफेंस कौंसिल का विगत 02 वर्ष का बचाव अधिवक्ता के रूप में किया गया कार्य भी अच्छा रहा है।