सेंसेक्स…चांदी…बिटकॉइन, कौन बनेगा पहले ‘लखपति’? समझिए…- भारत संपर्क

0
सेंसेक्स…चांदी…बिटकॉइन, कौन बनेगा पहले ‘लखपति’? समझिए…- भारत संपर्क
सेंसेक्स...चांदी...बिटकॉइन, कौन बनेगा पहले 'लखपति'? समझिए पूरा खेल

कौन बनेगा ‘लखपति’?

‘कौन बनेगा करोड़पति’ भले भारत के सबसे पॉपुलर गेम शो में से एक हो, लेकिन अभी असली जंग मार्केट में ‘कौन बनेगा लखपति? की चल रही है. ये जंग छिड़ी है स्टॉक मार्केट इंडेक्स ‘Sensex’, बहुमूल्य धातु ‘Silver’ यानी चांदी और क्रिप्टोकरेंसी ‘Bitcoin’ के बीच, क्योंकि इनकी वैल्यूएशन जिस रफ्तार से बढ़ रही है, तीनों में 1 लाख का आंकड़ा छूने की होड़ बनी हुई है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मामले में एक लाख के आंकड़े को सबसे पहले चांदी छुएगी. ये बात मार्केट के आंकड़े भी दिखाते हैं. फिर वह चाहे चांदी का हाजिर बाजार हो या एमसीएक्स का डेटा.

चांदी बनेगी सबसे पहले लखपति

दिल्ली के हाजिर बाजार में चांदी का भाव 95,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर चुका है. वहीं कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी का भाव हाल में 96,493 रुपए प्रति किलोग्राम तक के लाइफटाइम हाई तक पहुंच चुका है. जबकि पिछले महीने एमसीएक्स पर चांदी करीब 84,455 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी. इस तरह देखें तो चांदी का भाव महज एक महीने में 14 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी हेड अनुज गुप्ता के हवाले से ईटी की खबर में कहा गया है कि चांदी इसी साल के आखिर तक एक लाख के मार्क को छू सकती है. जबकि लॉन्ग टर्म में इसका दाम 1.10 लाख रुपए प्रति किलो तक जाएगा.

सेंसेक्स रोज बना रहा लाइफटाइम हाई

इधर दूसरी तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का शेयर इंडेक्स सेंसेक्स हर दिन एक नया लाइफटाइम हाई रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स 77,145.46 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुका है. साल 2024 में ये 4,570 पॉइंट यानी 6.3% तक चढ़ चुका है.

सेंसेक्स के 1 लाख पॉइंट तक पहुंचने को लेकर मार्केट एक्सपर्ट नवीन माथुर का कहना है कि सेंसेक्स वित्त वर्ष 2027-28 के आखिर तक एक लाख के मार्क को छू लेगा. वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना कि 2029 तक सेंसेक्स 1.5 लाख के मार्क को छू लेगा.

बिटकॉइन कब बनेगा लखपति?

अब अगर बात क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की करें तो इसकी वैल्यू में 61 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. बिटकॉइन 25,600 डॉलर की वैल्यूएशन से खबर लिखे जाने तक 66,790 डॉलर की ऊंचाई तक पहुंच चुका है. साल 2023 से ही इसकी वैल्यू लगातार ग्रोथ कर रही है. जबकि साल 2022 में ये 16,530 डॉलर तक गिर गया था. साल 2024 में ये एक बार तो 73,000 डॉलर की ऊंचाई तक भी जा चुका है.

बिटकॉइन के 1 लाख के मार्क तक पहुंचने के बारे में ‘बाय यू कॉइन’ के सीईओ शिवम ठकराल का कहना है कि इस साल के आखिर तक बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के मार्क को छू लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क