पापा को भेजा I Am Sorry का मैसेज, फिर 8वीं मंजिल से कूद गई TCS की प्रोजेक्ट… – भारत संपर्क

0
पापा को भेजा I Am Sorry का मैसेज, फिर 8वीं मंजिल से कूद गई TCS की प्रोजेक्ट… – भारत संपर्क

37 साल की थी सुरभि जैन (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के इंदौर में TCS कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका का नाम सुरभि जैन था. परिवार वालों ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिर उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया?
पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना सोमवार को दोपहर 4 बजे मिली. बताया गया कि 37 साल की एक महिला ने बहुंजिला इमारत की आठंवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. मौके पर भीड़ एकत्रित थी. तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. महिला के परिवार से पूछताछ की गई.
पति से चल रहा था विवाद
ये भी पढ़ें

पता चला कि मृतका सुरभि टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी. पति से विवाद के चलते वह बीसीएम हाईट्स सोसायटी में अकेली रह रही थी. कुछ समय से सुरभि मानसिक रूप से परेशान चर रही थी. मृतका के पिता ने बताया- मुझे सुरभि ने 3 बजे के करीब एक मैसेज भेजा. उसमें उसने I Am Sorry Papa लिखा था. हम उसे फोन करने लगे. लेकिन सुरभि ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया है.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने बताया कि महिला के सुसाइड करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उसके फोन को जांच के लिए भेजा गया है. कंपनी में भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही उसके पति से भी मामले में पूछताछ की जाएगी. सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई जी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क