पटवारी पर गंभीर आरोप, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कलेक्टर से की…- भारत संपर्क
पटवारी पर गंभीर आरोप, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कलेक्टर से की शिकायत
कोरबा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने हल्का नंबर 20 के पटवारी दिनेश कुमार सेन पर राजस्व अभिलेख में छेड़छाड कर किसानों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि जबसे पटवारी दिनेश कुमार सेन को हल्का में पदस्थ किया गया है। तब से वहां के किसान पटवारी की गतिविधियों से परेशान है। किसान इसकी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। जिसका भरपूर फायदा उक्त पटवारी द्वारा ग्रामीण आदिवासियों से शोषण कर उठाया जा रहा है। कुछ माह पहले क्रेता, पटवारी एवं दलाल ने मिलकर जीवित व्यक्ति के नाम बी-1 में पैसा लेकर और जो सहमत थे उनके नाम से बिक्री नकल बनाकर जमीन को रजिस्ट्री करा दिया गया है। जिसका भुगतान आज तक किसानों को सही ढंग से नहीं मिल पाया है। जिसकी भनक किसानो को लगी तो उन्होंने रा.नि.मं. बरपाली में शिकायत की। तत्पश्चात मामले को रफा-दफा करने हेतु स्वयं एवं दलालों के माध्यम से दबाव बनाना शुरू किया गया। इसी बीच में लगभग एक से डेढ़ जमीन बिकवा दिया था, थोडा जमीन बचा था जिसमें पुन: कई लोगों के नाम किया। श्री मिश्रा ने आग्रह किया है कि उक्त पटवारी की जांच उच्च अधिकारियों से करवाकर अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।