*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, बेलजोरा नदी…- भारत संपर्क

0
*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, बेलजोरा नदी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के कुनकुरी ब्लाक के मयाली में आयोजित सात दिवसीय भव्य शिव कथा का शुभारंभ 21 मार्च को विशाल व भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार 21 मार्च को सुबह 7 बजे कलश यात्रा रामसागर के गंझार भंडरी मार्ग पर स्थित बेलजोरा नदी से होगा। कलश यात्रा में शामिल माता और बहनें इस नदी का पवित्र जल कलश में उठाएंगी। कलश यात्रा बेलजोरा नदी पुल से प्रारंभ हो कर गंझार,भंडरी,स्टेट हाईवे 7 होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचाएंगी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजन स्थल का शुद्वीकरण के साथ शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ होगा। आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्वालुओं के शामिल होने की अपील की है। कलश यात्रा के लिए महिलाओं को घर से कलश और नारियल लाने के साथ ही महिलाओं से भगवा,पीले,लाल या पारम्परिक साड़ी और पुरूष वर्ग कुर्ता पजामा पहन कर आने की अपील की है। आयोजन समिति के स्वयं सेवक शिव महापुराण कथा और कलश यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव तक दस्तक देने में जुटे हुए हैं। उल्लेखनिय है कि मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की प्राकृतिक प्रतिकृति के सानिध्य में 21 से 27 मार्च तक सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया गया है। इसमें देश के प्रसिद्व अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा श्रद्वालुओं शिव कथा का वाचन करेगें। मयाली में इन दिनों आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां भारी संख्या में श्रद्वालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ओर आयोजन समिति पंडाल,टेंट के साथ पार्किंग,पेय जल,प्रसाधन की व्यवस्था करने में दिन-रात एक किये हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस पर पिता ने की जांच की मांग, कहा… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम