लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे; डिप्टी CM ब्रजेश पाठ… – भारत संपर्क

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग.
राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई है. मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है. दूसरे तल पर ये आग लगी है. आग की वजह से पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं हो गया है. अब तक 200 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अभी भी कई मरीज फंसे हुए हैं. मौक पर DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. सीएम योगी ने भी मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार रात अचानक से लोकबंधु अस्पताल के दूसरे तल पर आग लग गई. देखते ही देखते पूरे अस्पताल में धुआं भर गया. आनन-फानन में अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी और मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लोकबंधु अस्पताल पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गई. आग बुझाने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने मरीजों को भी वार्डों से निकालना शुरू कर दिया.
200 मरीजों को बाहर निकाला, कई अभी भी फंसे
अस्पताल में आग लगने के बाद मरीजों की जान आफत में आ गई. कई मरीज फंस गए. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने के साथ-साथ मरीजों को निकालना भी शूरू किया. अभी तक 200 मरीजों को निकाला गया है. कई मरीजों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं और पल-पल के हालात की जानकारी ले रहे हैं.
अस्पताल के ICU बिल्डिंग में लगी आग
शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू बिल्डिंग में लगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई. मरीजों को बाहर निकालने के बाद गंभीर मरीजों को लखनऊ KGMU में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य मरीजों को आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लखनऊ के CFO ने दी जानकारी
लखनऊ के CFO (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि सभी फंसे हुए मरीजों को बाहर निकाला गया है. मरीज को निकालने के बाद आग बुझाने का काम जारी है. आग की वजह से कोई मरीज नहीं फंसा है. सभी लोगों की तुरंत मदद की गई है. आग की वजह से कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. नजदीकी अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया गया है.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
मौके पर पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया कि लोकबंधु अस्तपाल में आग लगने कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझाने का काम फायर ब्रिगेड टीम कर रही है. सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू कर दिया था. करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
3 गंभीर मरीजों को KGMU में शिफ्ट किया गया
CM ब्रजेश पाठक ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है. 2-3 गंभीर मरीजों को KGMU के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं अस्पताल में आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्टिव हो गए. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए.