नीदरलैंड: एडे शहर के कैफे में बंधक बनाए गए कई लोग, 150 घरों को कराया गया खाली |… – भारत संपर्क


नीदरलैंड के एडे शहर में स्थित एक कैफे में कई लोगों को बंधक बना लिया गया हैImage Credit source: AP/PTI
नीदरलैंड के एडे शहर में स्थित एक कैफे में कई लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना सामने आई है. आनन-फानन में पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की है जहां एक इमारत में कई लोगों को बंधक बनाया गया है. पुलिस आसपास के इमारत को खाली करवा रही है. पुलिस प्रवक्ता साइमन क्लोक ने बताया कि एडे में कुछ लोगों को बंधक बनाया गया है, लेकिन उन्होंने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
एफपी की रिपोर्ट के मुताबित, क्लोन ने यह भी नहीं बताया कि आखिर इमारत में कुल कितने को लोगों को बंधक बनाया गया है और इसके पीछे कौन लोग हैं. इससे पहले, पुलिस ने एडे शहर में एक सेंट्रल चौक के पास 150 घरों को यह कहते हुए खाली करा लिया था कि इलाके में एक व्यक्ति है जो उनके या दूसरों के लिए खतरा पैदा कर सकता है.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें
एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर (53 मील) दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें आई हैं जिनमें पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घेराबंदी वाले क्षेत्र में सड़कों पर दिख रहे हैं. नगर पालिका ने बताया कि एडे के सेंट्रल हिस्से की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
अब खबर आ रही है कि पुलिस ने कैफे में बंधक बनाए गए तीन लोगों को रिहा करवा लिया है, लेकिन ऑपरेशन पूरी तरह से खत्म हो गया है या नहीं इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बंधक की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एडे शहर के सेंट्रल को खाली करा लिया है.
ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय नगर पालिका ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि टाउन सेंटर को बंद कर दिया गया है और दंगा पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने लोगों से टाउन सेंटर से दूर रहने का आह्वान किया है और ट्रेन यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है. इस घटना का आतंकी हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.