Shab-E-Barat Traffic Diversion: शब-ए-बारात पर लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्… – भारत संपर्क

0
Shab-E-Barat Traffic Diversion: शब-ए-बारात पर लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
हर साल इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने में शब-ए-बारात का पर्व मनाया जाता है. इस बार गुरुवार रात को शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान लखनऊ में पहले से ही ट्रैफिक (Lucknow Traffic Jam) को लेकर एहतिहात बरती गई है. गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार को सुबह तक लखनऊ शहर के 16 इलाकों में रूट डायवर्जन रहेगा.
सीतापुर/मड़ियांव की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन चौराहा नंबर 08, निराला नगर/आईटी होकर जा सकेंगे. हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहे से बालागंज/चौक की ओर नहीं आ सकेंगे. ये वाहन बुद्धेश्वर/आईआईएम सीतापुर रोड होकर जाएंगे.
कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्कापुल के बजाय डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आईटी चौराहा, निराला नगर, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना से पक्कापुल के बजाय तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज, चरक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होते जाएंगी. कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात शाहमीना तिराहा से पक्का पुल के बजाय मेडिकल कॉलेज, चौक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होकर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें

पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल चौक के बजाय नया पुल बन्धा रोड/डालीगंज बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा से सामान्य यातायात बड़ इमामबाड़/पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास, चौक व नये पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा. कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चौक/बालागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जा पाएंगे
रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड (नक्खास) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज/नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवरब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चारबाग, नत्था, मवैया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. नाका हिण्डोला चौराहा से बडे वाहन, चार पहिया वाहनों को ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. दो पहिया वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर चौराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामण्डी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
शांतिनगर चौराहे से कुडियाघाट
हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त कोई भी चार पहिया/भारी वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. स्टेशन रोड/कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनांे को मवैया तिराहे से एवरेडी/मिलएरिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन चारबाग/आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि वाहन आलमबाग/बाराबिरवा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. शांतिनगर चौराहे से सामान्य यातायात कुडियाघाट कीं तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बालागंज चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परीक्षा पे चर्चा : युवाओं और अभिभावकों को संबल देने वाली पहल – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के ये 2 खिलाड़ी, दिग्गजों को पछाड़कर ज… – भारत संपर्क| YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क| बिकने वाली है ये IPL टीम, 41000 करोड़ की इस कंपनी ने बनाया मन, खरीद सकती है… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …