Shah Rukh Khan को सरकार की भूल का फायदा, मन्नत के लिए सुपरस्टार को मिलेंगे 9… – भारत संपर्क
शाहरुख खान को मिलेंगे 9 करोड़ रुपये?
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला मन्नत भी उन्हीं की तरह काफी पॉपुलर है. हर हफ्ते हजारों की तादाद में फैंस शाहरुख के दर्शन करने इस बंगले पर आते हैं. शाहरुख भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं और उनकी एक झलक के SRK के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है. शाहरुख खान के लिए उनका ये बंगला बहुत लकी है और वे कई बार ये कह चुके हैं कि इस बंगले ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. ऐसे में अब शाहरुख खान को ये बंगला फिर से करोड़ों रुपये देने जा रहा है. आइये जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या है.
सरकार की भूल का मिलेगा फायदा
दरअसल शाहरुख खान ने साल 2019 में मन्नत का मालिकाना हक पाने के लिए 25 प्रतिशत फीस का भुक्तान किया था. इसका आधार 27.5 करोड़ रुपये रखा गया था. लेकिन इसे जमीन के आधार पर नहीं बल्कि पूरे बंगले के आधार पर देखा गया था. ये एक गलती थी. इस बारे में जब बाद में खान फैमिली को पता चला तो शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने इसपर एक्शन लिया और रिफंड की मांग की थी. अब इस मामले में अपडेट आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार द्वारा इस गलती के लिए शाहरुख खान को उनके बंगले मन्नत के लिए 9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या आमिर खान के बेट ने कर ली शादी? सीक्रेट मैरिज के सवाल पर जुनैद ने दिया ये जवाब
अब मिलेंगे 9 करोड़
शाहरुख के बंगले की बात करें तो ये बंगला मन्नत बैंड स्टैंड बांद्रा पश्चिम में है. ये 2,446 स्क्वायर फीट में फैली प्रॉपर्टी पर बना है. शाहरुख ने सरकार की पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया और अपने घर का मालिकाना हक पाने के लिए ये कदम उठाया. लेकिन साल 2022 में जब शाहरुख खान ने कन्वर्जन फीस कैलकुलेट की उस दौरान उन्हें सरकार की इस गलती का पता चला. अब शाहरुख खान को सरकार की इस गलती के लिए फायदा मिलेगा और उन्हें 9 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्में अब पहले की तरह ही फिर से धूम मचा रही हैं. साल 2023 में उनकी फिल्म पठान, जवान और डंकी ने काफी अच्छा कलेक्शन किया.