शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क


विवादों में घिरी फिल्म
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ इन वक्त काफी चर्चा में है. ये फिल्म समाज सुधारक जोड़े ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन और सामाजिक बदलाव के लिए किए जा रही उनकी कोशिशों पर बनाई गई है. पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. दरअसल, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, तो ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे ने इस फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
अनंत महादेवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी बढ़ती जा रही है. डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हर फिल्म में सिनेमॅटिक लिबर्टी होती है, सभी डायरेक्टर केवल उतना ही फैक्ट लेते हैं, जितना वो फिल्म में दिखा सकते हैं. हालांकि, फुले ऐसी पहली फिल्म नहीं हैॉ, जिसे बैन करने की बात की जा रही है. कई फिल्म असल में बैन हो चुकी हैं. इन फिल्मों में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्में शामिल हैं.
पाकिस्तान में बैन हुई फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म की बात करें, तो माहिरा खान के साथ आई फिल्म ‘रईस’ के रिलीज के वक्त भी बैन करने की मांग की गई थी. हालांकि, बाद में इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया. बताया गया कि फिल्म में पाकिस्तान में मुसलमानों को गलत तरीके से दिखाया गया है. शाहरुख की तरह जब सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई तो इसे भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
झेलनी पड़ी आलोचना
इन फिल्मों में अलावा दीपा मेहता की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फायर’ की भी लोगों ने खूब आलोचना की थी. शबाना आजमी और नंदिता दत्त स्टारर ये फिल्म लेसबियन लव स्टोरी पर थी. जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, जो कि साल 1993 के बॉम्बे बम धमाकों पर बनी थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को शुरू में बैन कर दिया गया था. बाद में ये फिल्म साल 2007 में रिलीज की गई.
तोड़-फोड़ भी किया गया
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर ‘पद्मावत’ को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. यहां तक कि फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया गया था. बाद में फिल्म के नाम में बदलाव किया गया, जो कि पहले पद्मावती थी, उसे ‘पद्मावत’ किया गया. फिल्म में 5 बदलाव किए गए. इतना ही नहीं, बल्कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान करणी सेना ने शहरभर में तोड़फोड़ भी मचाया था.
25 अप्रैल को होगी रिलीज
फुले के विवाद के बारे में बात करें, तो कुछ वक्त पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल से की एक्सक्लूसिव बातचीत में फुले फिल्म के डायरेक्टर से बात की गई. उन्होंने कहा कि ये फिल्म ब्राह्मणों के खिलाफ हो ही नहीं सकती. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन की वजह से लोगों को कंफ्यूजन हो गया है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. ये फिल्म ब्राह्मण संगठन को दिखाई जाएगी और फिर 25 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी.