शाहीन अफरीदी को बदतमीजी का मिला ‘इनाम’, बाबर आजम को दिखाया नीचा, पीसीबी का … – भारत संपर्क

0
शाहीन अफरीदी को बदतमीजी का मिला ‘इनाम’, बाबर आजम को दिखाया नीचा, पीसीबी का … – भारत संपर्क

शाहीन अफरीदी को अभयदान! (PC-GETTY IMAGES)
अगर किसी टीम का खिलाड़ी अपने कप्तान की बात नहीं मानता, अगर वो अपनी टीम में गुटबाजी करता है और कोच की सलाह की भी अनदेखी करता है तो जाहिर तौर पर उस खिलाड़ी को सजा मिलती है. लेकिन पाकिस्तान में ये काम करने वाले खिलाड़ी को इनाम दिया जाता है. जी हां चौंकिए नहीं पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जो खबर आ रही है उसमें कुछ ऐसा ही हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर आरोप था कि उसने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान बाबर आजम की बात नहीं मानी, साथ ही उन्होंने टीम में गुटबाजी की. ऐसी खबरें थी कि इस खिलाड़ी को एक सीरीज के लिए बैन किया जा सकता है लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा.
शाहीन अफरीदी पर कार्रवाई नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ किसी अनुशासनात्मक कमेटी का गठन नहीं किया है. साथ ही किसी खिलाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है. पीसीबी ने तो यहां तक कह दिया है कि जो भी रिपोर्ट्स शाहीन के खिलाफ आई थी वो पूरी तरह से निराधार हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही हार गया था और इसकी बड़ी वजह शाहीन अफरीदी भी बताए जा रहे थे.
शाहीन थे कप्तानी छिनने से नाराज
शाहीन अफरीदी इसलिए नाराज बताए जा रहे थे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक ये खिलाड़ी पाकिस्तानी टी20 टीम का कप्तान था लेकिन अचानक पीसीबी में बदलाव के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और बाबर आजम को एक बार फिर कप्तानी सौंप दी गई. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अमेरिका से भी हार गई और नतीजा उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. रिपोर्ट्स थीं कि शाहीन ने पाकिस्तान की प्रैक्टिस के दौरान भी लगातार नो बॉल्स फेंकी और जब कोच ने उन्हें टोका तो उन्होंने उनसे भी सही सलूक नहीं किया. हालांकि अब पीसीबी की ओर से इस पूरे मामले को ही गलत बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली विधानसभा में रखा गया स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025, अभिभावक संघ…| Bobby Darling Struggle Story: तुम्हें पैसे भी दें और रोल भी? लड़का से लड़की बनीं… – भारत संपर्क| 53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16? – भारत संपर्क