रमजान के महीने में तिरुपति पहुंचे शहीर शेख, फोटोज देख भड़के धर्म के रखवाले – भारत संपर्क


शहीर शेखImage Credit source: सोशल मीडिया
फिल्म ‘दो पत्ती’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले एक्टर शहीर शेख ने छोटे पर्दे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं. शहीर के कई सुपरहिट सीरियल में से एक है ‘महाभारत’. 13 साल पहले सिद्धार्थ कुमार तिवारी के मैथोलॉजिकल ड्रामा ‘महाभारत’ में शहीर ने अर्जुन का किरदार निभाया था. हाल ही में शहीर शेख के साथ महाभारत की पूरी टीम तिरुपति मंदिर में अपना रीयूनियन सेलिब्रेट करती नजर आई. इस रीयूनियन में शो की लगभग पूरी स्टार कास्ट शामिल थी. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
हालांकि, रमजान के महीने में शहीर का इस तरह से तिरुपति जाना कुछ धर्म के रखवालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और इस वजह से वो टीवी के इस मशहूर एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. तिरुपति से शहीर शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सौरव गुर्जर, अहम शर्मा, अर्पित रांका और ठाकुर अनूप सिंह के साथ कई खूबसूरत फोटोज साझा की है. शहीर इन तस्वीरों में मुंडू (साउथ इंडियन धोती और शर्ट) पहने हुए नजर आ रहे हैं. शहीर के साथ ‘महाभारत’ में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले ठाकुर अनूप सिंह ने भी इस टीम के साथ फोटो शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट लिखा है.
ये भी पढ़ें
भावुक हुए महाभारत एक्टर
ठाकुर अनूप सिंह ने लिखा है, “हमारा महाभारत गैंग तिरुपति से कुछ खूबसूरत यादें इकट्ठा कर रहा है. दरअसल, हम लोग ज़्यादा मिलते नहीं हैं. शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी साल में एक बार. लेकिन, ये तस्वीरें हमारे रिश्तें का प्रमाण है. हम हमेशा एक दूसरे की सेहत के बारे में अपडेटेड रहते हैं. जब भी हम मिलते हैं, हमारे बीच की एनर्जी कमाल की होती है. शो खत्म होने के बाद के ये 13 साल हमें एक दूसरे के करीब लेकर आए हैं. मेरे सभी साथियों को ‘ऑल द बेस्ट’ और उम्मीद है जल्द ही मिलेंगे.
ट्रोलर्स ने दिया ज्ञान
फिलहाल चल रहे मौजूदा रमजान के महीने में शहीर का इस तरह से तिरुपति मंदिर में जाना कई लोगों को पसंद नहीं आया. कई धर्मावलंबियों ने शहीर के इस व्यवहार को गलत ठहराते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने शहीर की पोस्ट के नीचे एक्टर्स से पूछा है कि क्या रमजान के महीने में उन्हें रोजा नहीं रखना है? तो एक ने शहीर को ये नसीहत दे डाली हैं कि रमजान के पाक महीने में उन्हें तिरुपति नहीं जाना था. हालांकि, शहीर ने हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल करने वालों को नजरअंदाज कर दिया है.