सासू मां के साथ दुबई में शाहरुख खान ने लगाए ठुमके, ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा… – भारत संपर्क

0
सासू मां के साथ दुबई में शाहरुख खान ने लगाए ठुमके, ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा… – भारत संपर्क

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में दुबई पहुंचे और अपने बेटे आर्यन खान के स्ट्रीटवीयर ब्रांड डी’यावोल के इवेंट में शामिल हुए. शाहरुख इस ब्रांड की शुरुआत से ही आर्यन को सपोर्ट करते रहे हैं. वो आर्यन की इस कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं. दुबई में हुए इस इवेंट में किंग खान परिवार के साथ नज़र आए. इस दौरान शाहरुख ने जमकर डांस किया, पर सबकी निगाहें तब उन पर जा रुकीं जब वो अपनी सासू मां सविता छिब्बर के साथ ठुमके लगाते दिखाई दिए.

आर्यन के ब्रांड इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते दिखाई दिए. इस दौरान शाहरुख अपनी सासू मां सविता को स्टेज पर लाते हैं और उनके साथ डांस करते हैं. सास के डांस करने का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. जिस वक्त शाहरुख सविता छिब्बर के साथ डांस कर रहे थे, वहां ‘स्त्री 2’ का हिट गाना ‘आज की रात’ बज रहा था. बताया जा रहा है कि इस इवेंट में गौरी खान नहीं पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें

हाल ही में मनाई 33वीं सालगिरह

पिछले हफ्ते शुक्रवार को शाहरुख खान और गौरी खान ने अपनी शादी की 33वीं सालगिरह मनाई. इन 33 सालों में हर दिन के साथ गौरी और शाहरुख का रिश्ता और भी मजबूत होता दिखा है. गौरी और शाहरुख के तीन बच्चे हैं. आर्यन 26 साल के हैं. वहीं सुहाना 24 और अबराम 11 साल के हैं.

‘किंग’ में बिज़ी किंग खान

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म किंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म के ज़रिए ही सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में डॉन की भूमिका में होंगे. पिछला साल शाहरुख के लिए यादगार रहा था. उनकी पठान, जवान और डंकी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क