शाहरुख सलमान सब रह गए पीछे, पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में साउथ सितारों का कब्जा |… – भारत संपर्क

0
शाहरुख सलमान सब रह गए पीछे, पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में साउथ सितारों का कब्जा |… – भारत संपर्क
शाहरुख-सलमान सब रह गए पीछे, पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में साउथ सितारों का कब्जा

टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स Image Credit source: इंस्टाग्राम

Most Popular Indian Stars: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड vs साउथ सिनेमा का जो डिबेट शुरू हुआ है, वो लगातार जारी है. अब तो हिन्दी सिनेमा के स्टार्स साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं तो वहीं साउथ के सितारे हिन्दी फिल्मों में दिख रहे हैं. हालांकि, अब भी इस बात की चर्चा होती रहती है कि दोनों में से किस इंडस्ट्री की फिल्में ज्यादा कमा रही हैं.

इसी बीच एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें पॉपुलर एक्टर्स के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में साउथ के सितारों की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है. जिस लिस्ट की बात हम कर रहे हैं वो ऑरमैक्स मीडिया की तरफ से जारी की गई है, जो हर महीने लोकप्रिय एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की अलग-अलग लिस्ट जारी करती है. अभी जो लिस्ट सामने आई है वो जून महीने की है और जून के महीने में कौन से स्टार्स कितने ज्यादा पॉपुलर रहे उस हिसाब से उन्हें लिस्ट में रैंकिंग दी गई.

ये भी पढ़ें

पॉपुलर मेल स्टार्स की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार्स प्रभास ने टॉप किया है. वो पहले नंबर पर काबिज हैं. गौरतलब है कि 27 जून को उनकी फिल्म कल्कि ‘2898 एडी’ रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर वो लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. ये वजह हो सकती है प्रभास के इस लिस्ट में शामिल होने की. शाहरुख इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर, अक्षय कुमार 7वें नंबर पर और सलमान 8वें नंबर पर हैं.

जून में ये एक्टर्स रहे पॉपुलर

1. प्रभास

2. शाहरुख खान

3. थलापति विजय

4. अल्लू अर्जुन

5. जूनियर एनटीआर

6. महेश बाबू

7. अक्षय कुमार

8. सलमान खान

9. राम चरण

10. ऋतिक रोशन

इस लिस्ट में आप देख सकते हैं 10 एक्टर्स में से 6 साउथ सिनेमा के हैं और बॉलीवुड के 4 हैं. जहां एक तरफ पॉपुलर मेल स्टार्स की लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास ने जगह बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में आलिया भट्ट नंबर.1 रही हैं. कटरीना कैफ, समांथा रुथ प्रभु जैसी एक्ट्रेसेस भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

जून में ये एक्ट्रेसेस रहीं पॉपुलर

1. आलिया भट्ट

2. समांथा रुथ प्रभु

3. दीपिका पादुकोण

4. काजल अग्रवाल

5. कटरीना कैफ

6. नयनतारा

7. रश्मिका मंदाना

8. कियारा आडवाणी

9. कृति सेनन

10. तृषा

एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेस की लिस्ट में बराबरी देखने को मिल रही है. इसमें पांच बॉलीवुड की भी एक्ट्रेसेस हैं तो पांच साउथ सिनेमा की भी शामिल हैं. इसके अलावा तेलुगु सिनेमा की पांच ऐसी फिल्मों की लिस्ट भी जारी की गई है, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ है.

यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

1. पुष्पा 2

2. देवरा पार्ट 1

3. ओजी

4. स्पिरिट

5. जय हनुमान

‘पुष्पा 2’ जहां इस साल के आखिर में रिलीज होने वाली है तो वहीं ‘देवरा’ भी 27 सितंबर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इन दोनों फिल्मों के अलावा ‘ओजी’, ‘स्पिरिट’ और ‘जय हनुमान’ की रिलीज का लंबा इंतजार करना होगा. ये फिल्म 2025-26 तक देखने को मिल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क