PAN India नहीं PAN World होगी शाहरुख की अगली फिल्म, बादशाह बोले- ‘अपने लोगों से… – भारत संपर्क

0
PAN India नहीं PAN World होगी शाहरुख की अगली फिल्म, बादशाह बोले- ‘अपने लोगों से… – भारत संपर्क
PAN India नहीं PAN World होगी शाहरुख की अगली फिल्म, बादशाह बोले- 'अपने लोगों से जाके कह दो 'King' आ रहा है!'

शाहरुख खान ने अगली फिल्म को लेकर क्या कहा?

आज शाहरुख खान का 59वां बर्थडे है. शाहरुख के बर्थडे पर फैन्स से लेकर फिल्म स्टार्स तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस मौके पर भले ही उनके घरल मन्नत के आगे फैन्स को इक्ठ्ठा नहीं होने दिया गया हो लेकिन अपने फैन्स को निराश ना करते हुए शाहरुख ने एक इवेंट किया और उसमें अपने फैन्स से मुलाकात की. शाहरुख के बर्थडे के इस इवेंट में दूर-दूर से लोग आए लोग शामिल हुए. शाहरुख ने लोगों को वेव किया और फैन्स को शुक्रिया कहा. साथ ही कुछ लोगों को अपने सवाल भी उनसे पूछने का मौका मिला.

शाहरुख की एक फैन उनको देखने के लिए सात समंदर पार अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य से भारत आई थीं. शाहरुख की इस फैन का नाम सीलिया है और उन्होंने शाहरुख से एक सवाल पूछा जिसके जवाब में किंग खान ने उनको अपने अंदाज में ऐसा जवाब दिया जिसने सुर्खियां बटोर लीं.

विदेशी फैन ने शाहरुख से पूछा सवाल

शाहरुख से सीलिया ने पूछा कि आपकी दीवानगी भारत के बाहर भी है. लोग, पूरी दुनिया में आपको पसंद करते हैं, चाहते हैं. आप एक पैन इंडिया नहीं बल्कि एक पेन वर्ल्ड स्टार हैं. सीलिया ने आगे शाहरुख से पूछा कि उनका आगे का प्लान क्या है कि वो कैसे बॉलीवुड को लेकर ग्लोबली जाएंगे और क्या उनकी अगली फिल्म पैन वर्ल्ड होगी? शाहरुख ने अपनी फैन सीलिया की इस बात का अपने अंदाज में जवाब देते हुए एक बड़ी बात कह दी.

PAN India नहीं… PAN World

शाहरुख ने सीलिया की बात का जवाब देते हुए सबसे पहले उनके इतने दूर आने के लिए उनका धन्यवाद किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सीलिया उनका प्यार नोर्थ कैरोलीना तक पहुंचाने की बात कही. इसके बाद सीलिया के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि अगली फिल्म वो PAN India की तरह नहीं बल्कि PAN World की तरह एडवर्टाइज करेंगे. शाहरुख ने आगे कहा कि जो प्यार उन्हें यहां के लोगों से मिला है वो भारत के लोगों की वजह से वहां तक पहुंच पाएं हैं जहां तक उनको लगता था कि उनका जाना मुश्किल है.

‘बेहतर कहानियां लिखने की जरूरत’

PAN India और PAN World पर बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि हम ऐसी कहानियां लाएं जो वहां तक जा सकें क्योंकि अब लेंग्वेज कोई बैरियर नहीं रह गया है. शाहरुख ने कहा कि इसके लिए ये जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा ओरिजनल कहानियां लाएं, हम हमारी यूथ के लिए और बेहतर कहानियां लिखें.

‘जाकर कह दो ‘KING’ आ रहा है…’

शाहरुख ने आगे कहा कि ये बहुत जरूरी है कि हम ऐसी कहानियां लेकर आएं जो ना सिर्फ लोगों के दिलों में घर कर लें बल्कि टेक्निकल एस्पेक्ट में भी वो कहानियां और फिल्में बेहतर हों. हम अब भी सीख रहे हैं और आने वाले दौर में मुझे यकीन है कि ऐसी कहानियां जरूर बनेंगी जो ग्लोबली हमें आगे बढ़ाएं. शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर कहा कि शायद उनकी ये फिल्म PAN World हो सकती है. इसके बाद शाहरुख खान ने अपने अंदाज में सीलिया से कहा कि वो अपने साथ अपने देश अमेरिका ये मेसेज लेकर जाएं कि ‘किंग’ आ रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क| मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क| Indore News: महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश…… – भारत संपर्क| गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| चीन ने बनाई ऐसी धाकड़ कार, स्पीड ब्रेकर पर भी नहीं गिरे बोनट पर रखे कांच के ग्लास,…