शैलेष का आरोप,प्राधिकरणों के पुनर्गठन से साय सरकार ने…- भारत संपर्क

0
शैलेष का आरोप,प्राधिकरणों के पुनर्गठन से साय सरकार ने…- भारत संपर्क




शैलेष का आरोप,प्राधिकरणों के पुनर्गठन से साय सरकार ने विधायकों के महत्व को कम कर दिया – S Bharat News























बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनायी गई प्राधिकरणों के गठन में परिवर्तन कर दिया है और सभी प्राधिकरणों के बॉस अब स्वयं मुख्यमंत्री जी ही रहेंगे,यानि अब प्रदेश में सत्ताधारी विधायकों का क़द घटने वाला है और उन्हें ये पद न मिलकर नीचे का पद नाम के लिए मिलेगा, ऐसा शायद इसलिए किया गया होगा ताकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से आने वाले विधायकों में कोई ऊपर न उठ पाये या कमीशन का मामला भी हो सकता है।

सत्ताधारी विधायकों को झुनझुना पकड़ाया जाएगा और अधिकार सभी मुख्यमंत्री जी रखेंगे।पूर्ववर्ती सरकार ने संतुलन बनाये रखने के लिए और सभी जनप्रतिनिधियों का एवं सभी वर्ग से आने वाले विधायकों का महत्व और प्रशिक्षण के लिए प्राधिकरणों का गठन किया था लेकिन साय सरकार ने सब साँय साँय बिगाड़ दिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क| Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क