शाजापुर: पथराव-फायरिंग, दो दिन पहले हुए विवाद में भड़की हिंसा, एक मौत के बा… – भारत संपर्क

0
शाजापुर: पथराव-फायरिंग, दो दिन पहले हुए विवाद में भड़की हिंसा, एक मौत के बा… – भारत संपर्क

शाजापुर में भड़की हिंसा
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार की देर शाम बड़ा बवाल हो गया. दो दिन पहले हुए दो पक्षों में विवाद को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एक दूसरे के सामने आ गए. इन दोनों ही पक्षों के बीच पथराव हुआ और फायरिंग होने लगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक हिंसा इस कदर भड़क चुकी थी कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे पहले शाजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए इंदौर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगाकर बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया. मामला शाजापुर के मक्शी मुहल्ले का है. बताया जा रहा है कि इस वारदात के दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. हालांकि इन सभी का स्थानीय अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. इस पूरी वारदात के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस विवाद की शुरूआत सोमवार को हुई थी. उस दिन मामूली कहासुनी में एक पक्ष के लोगों ने समीर मेव नामक युवक की पिटाई कर दी थी.
दोनों पक्षों ने चलाई गोलियां
बुधवार को अचानक से समीर मेव और उसके साथियों के सामने दूसरे पक्ष के लोग आ गए और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग होने लगी.अचानक हुए इस घटनाक्रम की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी. जबतक पुलिस मौके पर पहुंची 8 लोग घायल हो चुके थे. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर थी. आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे डीएम एसपी
इसी प्रकार दूसरे की हालत को देखते हुए इंदौर के लिए रेफर किया गया है. मौके पर हालात बिगड़ते देखकर पुलिस टीम ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बितर किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपालसिंह राजपूत भी मक्सी पहुंचे और मौका मुआयना के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क| रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद,  युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…