नगरपालिका परिषद मे शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे मंडल अध्यक्ष तिरिथ राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ,रोहिणी बैशवाड़े,, सन्तोष तिवारी द्वारा महामाया देवी के तैल चित्र पर पुष्प।अर्पण कर किया कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को सम्बोधित करते केन्द्र की योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान कर बताया कि केंद्र की सरकार नए नए योजनाए का लाभ सभी को दे रही है प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम-विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि योजनाएं शामिल है।

वर्तमान भाजपा सरकार ने आप सभी माताओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुवात की है जिसका सीधा लाभ मिलेगा वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, असंगठित कर्मकार योजना अंतर्गत पंजीयन योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित जनों को दी गई प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए नगरपालिका अधिकारी एच डी रात्रे द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों का डायरी तथा कलम व स्वच्छता कर्मियों को कलम भेंटकर उनका सम्मान किया गया,उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ आप सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही मिलना है इसलिए आप सभी आमजनों का पूरा सहयोग करे,