Shaktiman Exclusive: मुकेश खन्ना ने बताया कैसे बना भारत का पहला सुपरहीरो सीरियल – भारत संपर्क

0
Shaktiman Exclusive: मुकेश खन्ना ने बताया कैसे बना भारत का पहला सुपरहीरो सीरियल – भारत संपर्क
Shaktiman Exclusive: मुकेश खन्ना ने बताया कैसे बना भारत का पहला सुपरहीरो सीरियल

मुकेश खन्नाImage Credit source: सोशल मीडिया

‘शक्तिमान’ हमारे देश का पहला सुपर हीरो है. मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ के बाद सुपरहीरो पर कई टीवी शोज बने. लेकिन अब तक टीवी का कोई भी सुपरहीरो, मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ के करीब नहीं पहुंच पाया है. देश के इस सुपरहिट सीरियल के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया कि वो एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज बनाना चाहते थे लेकिन उनका राइटर भाग गया और उन्होंने ‘शक्तिमान’ बना डाली.

मुकेश खन्ना ने बताया,”जब मैं फिल्म ‘दर्द-ए-दिल’ कर रहा था तब मैंने एक कांसेप्ट राजश्री को सुनाया था. ये एक ऐसे किरदार की कहानी थी, जो आकाश से नीचे आता है और सब को बचाता है. उन्हें ये कहानी बहुत पसंद आई थी. लेकिन 10 साल तक इस पर उन्होंने कोई शो नहीं बनाया. फिर मुझे दूरदर्शन से कॉल आया और वो चाहते थे कि मैं उनके लिए कुछ बनाऊ. उस समय मैंने महाभारत किया था, तो पॉपुलैरिटी भी अच्छी थी. तो हमने एक राइटर को पकड़ा, जो जासूसी कहानियां लिखता था. उसके साथ हम दूरदर्शन के लिए ‘मार्शल’ की तरह कोई सीरियल बनाने वाले थे. लेकिन जिस दिन दूरदर्शन को कहानी सबमिट करनी थी, वो प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वो राइटर भाग गया.”

ये भी पढ़ें

शक्तिमान के प्रोड्यूसर भी हैं मुकेश खन्ना

आगे मुकेश खन्ना ने कहा,”मेरे प्रोडक्शन का पहला प्रोजेक्ट और राइटर ही भाग गया था. तब मैंने मेरे दोस्त जानी को फोन लगाया और मैंने उससे कहा कि राइटर तो भाग गया. अब हम एक काम करते हैं, राजश्री प्रोडक्शन को जो कहानी 10 साल पहले सुनाई थी, वो कहानी दूरदर्शन के लिए पेश करते हैं. तब जानी ने कहा कि नहीं-नहीं मुकेश वो बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. वो किसी भी प्रोडक्शन का चौथा प्रोजेक्ट हो सकता है. लेकिन पहला नहीं. लेकिन मैं कोई प्रोड्यूसर तो नहीं था, मैं एक्टर था. मैंने उसे कहा कि नहीं यार, यही करेंगे और हमने वो कहानी सबमिट की.

G.I. Joe से प्रेरित है शक्तिमान

मुकेश ने आगे बताया कि कहानी पर काम शुरू करने के बाद एक दिन जब मैं देख रहा था कि हमारे घर का एक बच्चा अपने जी आई जो (GI Joe) के खिलौनों को नहला रहा था. तब उन छोटे-छोटे प्लास्टिक खिलौनों को देखकर मैंने सोचा कि हमारे देश में भी तो ऐसा कोई सुपरहीरो नहीं है जो देसी भी हो और भरोसेमंद भी. दिनकर जानी की बात करें तो, उन्हें कॉमेडी पढ़ना पसंद था. उनके पास ट्रंक भर कर कॉमिक्स थे. तो हमने कॉमेडी भी इस कहानी में शामिल करने का फैसला लिया और हमारे साथ राइटर ग़ालिब जुड़ गए. शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग भी उन्हीं का लिखा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब| छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा राजिम कुंभ कल्प :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क