शर्म आनी चाहिए…ऑपरेशन सिंदूर पर आग बबूला हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान,… – भारत संपर्क

0
शर्म आनी चाहिए…ऑपरेशन सिंदूर पर आग बबूला हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान,… – भारत संपर्क
शर्म आनी चाहिए...ऑपरेशन सिंदूर पर आग बबूला हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, फवाद खान भी भड़के

माहिरा खान और फवाद खान

भारत के ऑपरेशन सिंदूर का असर पूरे पाकिस्तान पर देखने को मिल रहा है. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का तगड़ा जवाब देते हुए अपना बदला ले लिया है. भारत के इस बड़े कदम ने पाकिस्तान के अंदर खलबली मचा दी है. पाक की आम जनता से लेकर वहां के बड़े-बड़े सितारे भी इस भारत के इस जवाब के बाद बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, जो भारत की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है.

माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘वास्तव में कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, और बेहतर समझ आए. आमीन.’ अब उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो भारत के खिलाफ आग उगलती हुई नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि भारत को शर्म आनी चाहिए.

मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है – माहिरा

माहिरा ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूं, जहां मैं जो चाहे कह सकती हूं. मेरे पास आवाज है और मैं उसका इस्तेमाल कर सकती हूं. जब हमारी अपनी जमीन पर कुछ गलत होता है, तो हम बात करते हैं. हम हिंसा की निंदा करते हैं, चाहे वह कहीं भी हो, तब भी जब मेरे देश पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के तुरंत दोषी ठहराया जाता है. इंडिया तुम्हारी जंग और नफरत भरी बयानबाजी कई सालों से जारी है. मैंने इसे अपनी आंखों से देखा और अनुभव किया है. तुम्हारा मीडिया विभाजन की आग में घी डालने का काम कर रहा है.”

Mahira Khan

माहिरा खान

चुप्पी सबसे बड़ी हार है – माहिरा खान

इतना ही नहीं अपनी बात को पूरा करते हुए माहिरा ने आगे लिखा, “नरसंहार और वॉर क्राइम के सामने आपकी सबसे शक्तिशाली आवाज़ें खामोश हैं – कानून से नहीं, बल्कि डर से. और डर में, आप जीत का दावा करते हैं. लेकिन मेरे लिए वह चुप्पी तुम्हारी सबसे बड़ी हार है. तुमने रात के अंधरे में शहरों पर हमला किया और तुम इसे अपनी जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए. मेरे पाकिस्तान, आई लव यू. हम सही काम करें. इस उकसावे के बाद भी हम कभी उस स्तर तक नहीं गिरें. शांति बनी रहे. आमीन.” माहिरा के बयान में उनका गुस्सा साफ नडर आ रहा है.

Fawad Khan

फवाद खान

भड़काऊ शब्दों से आग भड़काना बंद करो – फवाद

वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपनी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आवज उठाई है. उन्होंने लिखा, इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को आने वाले दिनों में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. भड़काऊ शब्दों से आग भड़काना बंद करो. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…| *डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क| आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …