शर्मनाक! उज्जैन में 70 साल की बुजुर्ग से रेप, 12 घंटे थाने के बाहर बैठी रही… – भारत संपर्क

0
शर्मनाक! उज्जैन में 70 साल की बुजुर्ग से रेप, 12 घंटे थाने के बाहर बैठी रही… – भारत संपर्क

उज्जैन में 70 साल की बुजुर्ग से रेप
लगता है जैसे अब महानगरों की तरह ही उज्जैन में आने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. कभी यहां रात के अंधेरों में मासूम से दुष्कर्म होता है तो कभी उगते सूरज की लालिमा के बीच कुछ दरिंदे वृद्ध महिला को दुष्कर्म का शिकार बनाने से भी बाज नहीं आते. एक ऐसा ही मामला थाना जीआरपी के पास आया जहां पर काम की तलाश में उज्जैन आई एक वृद्धा को एक युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. हद तो उस वक्त हो गई जब न्याय की आस में थाने पहुंची वृद्धा की मदद करने की बजाय जिम्मेंदारों ने 12 घंटे मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया और उसके बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई.
दरअसल, एमपी के बीना की रहने वाली 70 साल की वृद्धा अपने बेटे के साथ काम की तलाश में उज्जैन आईं थीं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर वृद्धा अपने बेटे के साथ सोईे थीं कि तभी सुबह 6 बजे एक बदमाश उनके पास पहुंचा और उसने वृद्धा को डरा धमकाकर अपने साथ चलने को कहा. वृद्धा ने इस दौरान विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन सुबह प्लेटफार्म पर कोई नहीं था जो कि उनकी मदद कर पाता.
डरा धमकाकर साथ ले गया बदमाश
बदमाश उन्हें डरा धमकाकर अपने साथ नीलगंगा के पास बने टूटे रेलवे क्वार्टर में ले गया. यहां पर उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया और भाग गया. इस घटना के बाद वृद्धा अपने बेटे के पास पहुंची और अपने साथ हुई घटना की आप-बीती सुनाई. न्याय की तलाश में दोनों मां-बेटे जीआरपी थाने पर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को भी इस पूरे मामले के बारे में बताया.
पुलिस ने 12 घंटे बाद लिखी रिपोर्ट
लेकिन पुलिस को वृद्धा की बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था. यही कारण है कि उन्होंने कार्यवाही के लिए वृद्धा का मेडिकल तो करवाया लेकिन तब तक इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया जब तक की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं कर दी गई. लगभग 12 घंटे तक न्याय की आस में बैठी वृद्धा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट के आने के बाद ही कार्यवाही शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्लेटफार्म नंबर आठ रेलवे स्टेशन का एक ऐसा स्थान है जहां पर लोगों की आवाजाही सबसे कम होती है. घटना के बाद पुलिस यहां आने जाने वाले लोगों से पूछताछ तो कर ही रही है लेकिन इसके साथ ही पुलिस ने यहां लगे कैमरे के फुटेज भी खंगाली है जिससे कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. रेलवे स्टेशन के पास जहां यह वारदात हुई वहां रेलवे के ही जीआरपी और आरपीएफ थाने हैं. इसके साथ ही चंद कदमों की दूरी पर थाना नीलगंगा और थाना देवासगेट भी है, लेकिन इतनी मुस्तेदी के बाद भी अपराधियों में शायद पुलिस का भय नहीं है इसीलिए वह बेखोफ होकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क