शंकर अग्रवाल का निधन, कल निकलेगी अंतिम यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। इतवारी बाजार नयागंज निवासी शंकर अग्रवाल उम्र 70 वर्ष का गुरूवार की रात्रि 9: 30 बजे निधन हो गया। उनके दो पुत्र एवं तीन पुत्री थी। कल 25 जुलाई को सुबह 11:00 बजे उनके गुलमोहर कॉलोनी स्थित निवास स्थान से उनकी शव यात्रा निकलेगी और कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता बंजरंग महमिया के चचेरे भाई थे।