Netflix पर भी Instagram इंस्टाग्राम की तरह शेयर करें फेवरेट सीन और मूमेंट – भारत संपर्क

0
Netflix पर भी Instagram इंस्टाग्राम की तरह शेयर करें फेवरेट सीन और मूमेंट – भारत संपर्क

बीते दिनों में नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर ‘Moments’ से पर्दा उठाया है. इस फीचर में फिल्म और शोज के अपने फेवरेट सीन्स को सेव कर पाएंगे और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकेंगे. ये फीचर किसके फोन में चलेगा किसके नहीं ये यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें. इस फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं और क्या सेटिंग करनी पड़ेगी इसके लिए ये प्रोसेस फॉलो करें.

फीचर कैसे काम करता है

नेटफ्लिक्स का मूमेंट्स फीचर्स आपको वो सब सीन कैप्चर करने की फैसिलिटी देगा जो आपको पसंद आएंगे. आप वो सब सीन एक क्लिक में अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकेंगे. “माई नेटफ्लिक्स” ऑप्शन में ऐड कर सकते हैं. इसे आप ऐसे समझें- जैसे कि अगर आप फोन मूवी देख रहे हैं और आपको कोई सीन पसंद आ रहा है तो आप उसी वीडियो के नीचे दिए हुए ऑप्शन मूमेंट्स पर क्लिक कर सकते हैं. इससे आपका फेवरेट सीन सेव हो जाएगा. ऑटोमैटिकली ये सीन माई नेटफ्लिक्स टैब में सेव शो होगा. फिलहाल ये फीचर आईफोन यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है, जिन्हें नहीं मिला है वो ऐप्लीकेशन अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड यूजर्स को भी जल्द ही इस फीचर का फायदा उठाने का मौका मिला सकता है.

बुकमार्क्ड सीन शुरू होगी मूवी या वीडियो

नेटफ्लिक्स के मुताबिक, आप जब चाहें अपने फोन में फेवरेट सीन्स मोमेंट्स अलग से देख सकेंगे. अगर आप एपिसोड और फिल्म को दोबारा देखने चाहेंगे, तो ये डायरेक्ट बुकमार्क्ड किए गए सीन से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें

ये है इंस्टाग्राम जैसा फीचर

फेवरेट मूमेंट्स को आप माई नेटफ्लिक्स टैब से किसी भी सीन को उठा कर इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे. आपको वहां पर शेयर का ऑप्शन भी मिल जाएगा. नेटफ्लिक्स फ्यूचर में इस फीचर को और आगे बढ़ाने का प्लान कर रहा है, समय के साथ यूजर्स को फेवरेट कंटेंट से कनेक्ट होने और उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने में और भी नए फीचर्स मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …