शार्क टैंक जज की कंपनी ने तोड़े रिकॉर्ड, 6 दिन में कमाए…- भारत संपर्क
शार्क टैंक जज दिपेंदर गोयल की कंपनी जोमैटो के शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचे.
ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो का नाम किसने नहीं सुना. ये वो ही कंपनी है कि जिसके फाउंडर शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में भी रहते हैं. जी हां, उनका दिपेंदर गोयल है. बीते 6 दिनों से जोकैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर इन 6 दिनों में 200 रुपए के बेहद करीब पहुंए हैं. खास बात तो ये है कि 6 दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 19 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर किस लेवल पर पहुंचे और बीते 6 दिनों में कंपनी के शेयर में कितना इजाफा देखने को मिल रहा है.
कंपनी के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर
आज सुबह जोमैटो को शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. कंपनी का शेयर सुबह तेजी के साथ ओपन हुआ और 199.75 रुपए साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. वैसे आज कंपनी का शेयर 196.25 रुपए के साथ ओपन हुआ था. मौजूदा समय यानी 3 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 191.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है.10 अप्रैल को कंपनी का शेयर 196.80 रुपए पर बंद हुआ था.
6 दिनों में कितना इजाफा
बीते 6 दिनों से कंपनी का शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर में करीब 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार 3 अप्रैल को कंपनी का शेयर 178.40 रुपए पर था. जो आज 199.75 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में 21.35 रुपए का इजाफा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
18,830 करोड़ रुपए का फायदा
इस तेजी की वजह से जोमैटो के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार जोमैटो का शेयर आज 199.75 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,76,175.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था. जबकि 3 अप्रैल को कंपनी का मार्केट कैप 1,57,344.94 करोड़ रुपए पर था. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में जब से अब तक 18,830.23 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.