वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी…सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप… – भारत संपर्क
![वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी…सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप… – भारत संपर्क वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी…सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-7-4-1024x576.jpg?v=1739284383)
![वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी...सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप पर रोहमन ने पहली बार खोले बड़े राज वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी...सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप पर रोहमन ने पहली बार खोले बड़े राज](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-7-4.jpg?w=1280)
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल सुष्मिता सेन संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. दोनों काफी समय तक साथ में थे, लेकिन फिर उनकी राहें अलग हो गईं. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने हुए हैं और उनको एक साथ स्पॉट किया जाता है. रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में उन्होंने सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप और करियर पर खुलकर बात की है.
सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल इस वक्त करियर और खुद पर फोकस कर रहे हैं. उनका मानना है कि एक्टिंग में आने के बाद उन्होंने खुद को एक नए नजरिए से देखा है. इस वक्त रोहमन सिंगल हैं और उनका पूरा फोकस उनके करियर पर है.
सुष्मिता को बताया लीजेंड
रोहमन शॉल ने हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की और तमाम सवालों के जवाब दिए. पर्सनल लाइफ के बारे में उन्होंने कहा कि “सुष्मिता सेन के साथ उनके रिश्ते ने ज्यादा अटेंशन खींचा है. लेकिन मैंने अपने ऊपर कभी इस बात का प्रेशर नहीं बनने दिया है. हालांकि शुरू में तो मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन रिलेशनशिप खत्म होने के बाद जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की तो यही मेरा इमोशनल सपोर्ट बन गया था.”
ये भी पढ़ें
रोहमन से जब पूछा गया कि क्या सुष्मिता संग रिलेशनशिप की चर्चा कभी भारी पड़ी? इसपर उन्होंने कहा, “जिसके साथ मेरा नाम जोड़ा जाता रहा है वो एक लीजेंड हैं. वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी. हम कभी उस चीज को हटा नहीं सकते हैं. मुझे इस चीज पर गर्व होता है, क्योंकि मैं कुछ गलत थोड़ी कर रहा था. प्यार करना कोई गलत बात नहीं है, तो न मुझे पहले किसी चीज का बुरा लगता था और न अभी लगता है.”
फिलहाल सिंगल हैं रोहमन
रोहमन ने आगे कहा, “मैं जैसा हूं मुझे उसके लिए खुद पर गर्व है. आज भी मैं उस रिश्ते को खूबसूरत मानता हूं और उससे जुड़ी कभी किसी बात पर मुझे कोई शिकायत नहीं रही है.” इसी बातचीत में रोहमन ने सुष्मिता के बाद दोबारा प्यार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनको अभी भी प्यार पर पूरा भरोसा है, लेकिन अब पहले करियर फिर प्यार, अब यही फॉर्मुला है. पहले वो खुद को सेट करना चाहते हैं, फिर प्यार तो हो ही जाएगा. रोहमन का कहना है कि इस वक्त वो बिल्कुल सिंगल हैं और मेंटली किसी नए रिश्ते के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.