अपने आखिरी पलों में वह चीख रही थी, लेकिन गोलियां नहीं रूकीं…6 साल की फिलिस्तीनी… – भारत संपर्क

0
अपने आखिरी पलों में वह चीख रही थी, लेकिन गोलियां नहीं रूकीं…6 साल की फिलिस्तीनी… – भारत संपर्क
अपने आखिरी पलों में वह चीख रही थी, लेकिन गोलियां नहीं रूकीं...6 साल की फिलिस्तीनी बच्ची की दर्दनाक कहानी

6 साल की फिलिस्तीनी बच्ची हिंद रजाब

7 अक्टूबर 2023 की तारीख शायद ही कभी इतिहास के पन्नों से मिट पाए और किताबों से तो फिर भी मिट जाए लेकिन नहीं मिटेगा तो इजराइल और गाजा पट्टी के लोगों के जहन से जिन्होंने इस दिन के बाद से मौत का ऐसा तांडव देखा जो आज तक जारी है. गाजा अब एक कब्रगाह बन गया है जहां सिर्फ लाशों के ढ़ेर हैं और इन लाशों के ढ़ेर में दफ्न हैं कई कहानियां.

यह कहानियां हैं जुल्मों की… यह कहानियां है आखिरी सांस तक मदद की उम्मीद लगाने वाले लोगों की… एक कहानी ऐसी ही है 6 साल की फिलिस्तीनी बच्ची हिंद रजाब की, जो अब इस दुनिया में नहीं है. उसने लगातार अपनी जान बचानी की गुजारिश की… लेकिन अंत में वह भी एक लाश बन गई और दफ्न हो गई वहां दफ्न बाकी कहानियों की तरह.

ये भी पढ़ें- नवजात शिशु को जलते ओवन में डालकर सो गई मां, मासूम की मौत के बाद बोली- गलती हो गई

6 साल की फिलिस्तीनी बच्ची हिंद रजाब

6 साल की फिलिस्तीनी बच्ची हिंद रजाब के रिश्तेदारों को शनिवार को 12 दिनों के बाद उसका शव मिला. कहा जा रहा है कि हिंद ने इजरायली सैन्य गोलीबारी में फंसने के बाद गाजा बचाव दल से मदद भेजने की गुहार लगाई थी. हिंद के शव के साथ उसके उसके परिवार के पांच सदस्यों और उन्हें बचाने गए दो एम्बुलेंस कर्मियों के भी शव बरामद हुए हैं. फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने इजराइल पर जानबूझकर हिंद को बचाने के लिए भेजी गई एम्बुलेंस को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि हिंद अपने आखिरी कुछ घंटों में चारों ओर गूंजती गोलियों की आवाज के बीच डिस्पैचर्स को फोन पर मदद की भीख मांग रही थी. रेड क्रिसेंट ने एक बयान में कहा कि वहां से हिंद को बचाने के लिए एम्बुलेंस को साइट पर पहुंचने की अनुमति मिलने के बावजूद जानबूझकर रेड क्रिसेंट क्रू को निशाना बनाया गया. हालांकि इजराइल की सेना ने इस बात पर कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- हूती के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन की जमकर बमबारी, 17 हूती लड़ाकों की मौत

आखिरी बार मदद के लिए गिड़गिड़ा रही थी हिंद

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार के सदस्यों को हिंद का शव उसके चाचा-चाची और उनके तीन बच्चों के साथ गाजा शहर के तेल अल-हवा में एक चौराहे के पास एक कार में मिला. पीसीआरएस ने एक तस्वीर जारी की, जिसमें एम्बुलेंस लगभग पूरी तरह जली हुई दिख रही है. अल जज़ीरा के घटनास्थल के फ़ुटेज में दिखाया गया है कि एम्बुलेंस उस कार से केवल कुछ कदम की दूरी पर है जिसमें परिवार सवार था. उस गाड़ी में हर तरफ गोलियों के निशान हैं. हिंद का आखिरी ऑडियो कॉल जो पीसीआरएस के पास आया था उसमें वह बुरी तरह से चीख रही थी. उसके आसपास से भयंकर गोलीबारी की आवाजें आ रही थीं. बता दें, युद्ध के दौरान, इजरायली सेना ने कहा है कि वह नागरिक को बचाने के लिए कदम उठाती है. हताहतों की संख्या को लेकर इजरायली सेना को कड़ी अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क