मुंबई में ऊंची बिल्डिंग की खिड़की के बाहर यूं जान जोखिम में डालकर सफाई करती दिखी…

0
मुंबई में ऊंची बिल्डिंग की खिड़की के बाहर यूं जान जोखिम में डालकर सफाई करती दिखी…
मुंबई में ऊंची बिल्डिंग की खिड़की के बाहर यूं जान जोखिम में डालकर सफाई करती दिखी महिला, VIDEO ने उड़ाए होश

मुंबई के इस वीडियो ने उड़ाए होशImage Credit source: X/@Mumbaikhabar9

मुंबई की एक ऊंची इमारत की 16वीं मंजिल की खिड़की के बाहर खड़ी होकर सफाई करती एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक सन्न रह गई है. यह घटना बेहद चिंताजनक है. घर को साफ रखना जरूरी है, लेकिन जान जोखिम में डालकर नहीं. वीडियो में महिला को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खिड़की के बाहर खड़े होकर सफाई करते हुए देखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में जरा-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

बेहद चौंकाने वाला यह मामला मुंबई के कुंजरमार्ग इलाके का है, जहां महिला को ऊंची इमारत की खिड़की के बाहर साफ-सफाई करते देख हर कोई दंग रह गया. वायरल हुई वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि महिला खिड़की के बाहर एक छोटी-सी जगह पर खड़ी है. उसे बिना किसी सुरक्षा के हाई राइज फ्लैट की खिड़की के किनारे खड़े हुए रिकॉर्ड किया गया है. लोगों ने महिला की हरकत पर हैरानी जताते हुए उसे बेहद खतरनाक बताया है.

कथित तौर पर यह घटना कंजुरमार्ग में रनवाल ब्लिस बिल्डिंग से रिपोर्ट की गई थी. बताया जा रहा है कि महिला 16वीं मंजिल या उससे ऊपर के फ्लैट की खिड़की साफ कर रही थी. इस खौफनाक वीडियो में उसे खिड़की के शीशे को बार-बार पोंछने के लिए एक छोटे कपड़े का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिल्डिंग के किनारे पर खड़ी होकर कपड़े को पानी में डुबाने के लिए कुछ कदम चलती है और फिर वापस आकर खिड़की से धूल पोंछने लगती है.

यहां देखें वीडियो, ऊंची इमारत की खिड़की के बाहर यूं सफाई करती दिखी महिला

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इस जोखिम भरे कृत्य पर जमकर प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई. जहां कुछ लोगों ने इस घटना को बेहद खतरनाक बताया, वहीं अन्य लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में देखा. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दिख रही महिला घर की नौकरानी है, जिसे मालिक ने खिड़कियों को बाहर से साफ करने के लिए मजबूर किया. वहीं, कुछ यूजर्स ने मीम्स शेयर कर पूछा कि क्या ये स्टंटमैन की बेटी है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कुछ लोग सफाई के लिए इतने पागल क्यों हैं?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, हम करोड़ों का फ्लैट खरीद लेंगे, लेकिन 500 रुपये खर्च करने के बजाय अपनी जान जोखिम में डालेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क