शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क

0
शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क
शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से किया अटैक

यूनुस के मंत्री पर बांग्लादेश में अटैक (Photo- X)

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास के बाहर शेख हसीना के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने एक तरफ जहां यूनुस सरकार में सूचना सलाहकार महफूज आलम पर अंडे और पत्थर फेंक कर अटैक किया है. वहीं वाणिज्य दूतावास में भी तोड़फोड़ की है.

आवामी लीग के कार्यकर्ताओं के हंगामा को देखकर महफूज आलम को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. महबूज यहां पर बांग्लादेश में तख्तापलट के एक साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. महफूज आलाम पर यह अटैक हाल ही में शेख हसीना को लेकर एक फैसले की वजह से किया गया है.

बांग्लादेश की सरकार ने मुल्क में शेख हसीना के किसी भी संदेश के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है. हसीना के संदेश छापने या प्रकाशित करने वाले मीडिया समूह पर भी एक्शन लेने की बात कही गई है. महफूज आलम यूनुस सरकार में सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रमुख हैं.

स्लोगन के साथ दूतावास में घुसे समर्थक

प्रथम आलो के मुताबिक जैसे ही महबूज आलम दूतावास में कार्यक्रम को लेकर पहुंचे. वैसे ही आवामी लीग के कार्यकर्ता स्लोगन लगाते हुए दूतावास में घुस गए. कार्यकर्ता ‘जय बांग्ला, जय बंगबंधु’ के नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने पहले यहां महफूज के आने का विरोध किया और फिर हंगामा करने लगे.

जैसे ही वहां से कार्यकर्ताओं को निकालने की कोशिश हुई. कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया. पहले पत्थर और अंडे से महबूज पर अटैक किया गया और फिर वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की गई.

कार्यकर्ताओं का हंगामा देख कर आयोजकों ने अमेरिकी पुलिस से मदद ली. आखिर में महफूज आलम को वाणिज्य दूतावास से रेस्क्यू कर सुरक्षित होटल ले जाया गया. 27 अगस्त तक महफूज आलम अमेरिकी दौरे पर रहेंगे.

चुनाव से पहले आवामी लीग एक्टिव

बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के वर्कर्स एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने ढाका और उसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन किया था. आवामी लीग के कार्यकर्ता ब्रिटेन में भी एक्टिव हैं.

अब न्यूयॉर्क में भी हंगामा मचाकर अपने सक्रिय होने का संदेश दे दिया है. बांग्लादेश में फरवरी 2026 में आम चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव आयोग ने यह संदेश दिया है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी भी चुनाव लड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क