शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क

0
शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क

धवन और सोफी फिर साथ आए नजर (फोटो-ट्विटर)
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला जारी है. मैच का लुत्फ भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स स्टेडियम में बैठकर ले रहे हैं. शिखर धवन भी इस मैच को देखने के लिए दुबई के स्टेडियम में हैं. इस दौरान उनके साथ वो ही लड़की नजर आई जिसके साथ धवन भारत-बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान नजर आए थे. एक बार फिर से धवन उसी लड़की के साथ भारत-पाकिस्तान मैच को एन्जॉय करते हुए दिखे तो फैंस के बीच भी हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धवन और वो ‘मिस्ट्री गर्ल’ एक-दूसरे के बिलकुल पास बैठे हुए हैं.
दोबारा ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखें धवन
इरफान पठान और शिखर धवन दोनों ही पूर्व क्रिकेटर्स भारत-पाकिसतान के मुकाबले का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर ले रहे हैं. इरफान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दुबई स्टेडियम में इलेक्ट्रिक माहौल. कम ऑन इंडिया’. वीडियो की शुरुआत में स्टेडियम की झलकियां दिखाई देती हैं इसके बाद इरफान कैमरा अपनी तरफ करते हैं. फिर वो कैमरे को पास बैठे शिखर की तरफ घुमा देते हैं. धवन के पास में ‘मिस्ट्री गर्ल’ भी बैठी हुई है. जानकारी के मुताबिक ये लड़की आयरलैंड की रहने वाली है और इसका नाम सोफी शाइन है.

क्या सोफी को डेट कर रहे हैं धवन?
एक बार फिर से सोफी और धवन के एक साथ नजर आने के चलते सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चाएं और तेज हो चली है कि शिखर धवन को नई पार्टनर मिल गई है. सोफी को धवन सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस मामले पर दोनों की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया लेकिन बार-बार दोनों के एक साथ स्पॉट होने के चलते चर्चाओं का बाजार गर्म है.

शादी के 9 साल बाद हुआ था शिखर का तलाक
39 वर्षीय शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन शादी के नौ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों ने साल 2021 में तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी. तलाक के बाद अब धवन का नाम आयरिश गर्ल के साथ जुड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 घंटे लाइन में खड़े होने पर मिलेंगे दर्शन… विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड… – भारत संपर्क| बीच पोखर में ले रहे थे सेल्फी, पलट गई नाव, 6 बच्चे डूबे… 2 भाइयों के शव…| उप मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण महोत्सव का किया शुभारंभ, अटल…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा…- भारत संपर्क| जिला पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम घोषित,रिटर्निंग…- भारत संपर्क