शिखर धवन ने लिया यू-टर्न? संन्यास के 2 दिन बाद ही किया क्रिकेट खेलने का ऐला… – भारत संपर्क

0
शिखर धवन ने लिया यू-टर्न? संन्यास के 2 दिन बाद ही किया क्रिकेट खेलने का ऐला… – भारत संपर्क

शिखर धवन ने किया नया ऐलान. (Photo: PTI)
भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने दो दिन पहले 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनके इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. ऐसा लग रहा था कि अब वो कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे. इसलिए उनके फैंस को दुखी थे, लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी आई है. धवन ने अपने संन्यास के दो दिन बाद ही क्रिकेट खेलने का ऐलान किया है. वो जल्द ही बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ मुकाबला करते हुए दिखेंगे. धवन के इस फैसले के बारे में जानकर आपके मन में ये सवाल उठ सकता है कि क्या उन्होंने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया? तो आइये हम इसकी पूरी सच्चाई बताते हैं.
कहां खेलेंगे धवन?
शिखर धवन ने संन्यास लेकर केवल इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा है, क्रिकेट को नहीं. वो अभी भी फिट हैं और लीग क्रिकेट खेलने की काबिलियत रखते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर ने पीटीआई को दिए एक बयान में खुलासा किया है कि वो आगे से लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेलते हुए नजर आएंगे. इससे साफ हो जाता है कि उन्होंने संन्यास से यू-टर्न नहीं लिया है, बल्कि लीग क्रिकेट खेलने का ऐलान किया है.
धवन ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसी चीज है, जिसे कभी भी उनसे दूर नहीं किया जा सकता है. उनके अंदर से क्रिकेट कभी नहीं जाएगा. उनका शरीर पूरी तरह फिट है और वो इस खेल के लिए जरूरी हर क्राइटेरिया को पूरा करते हैं. इसलिए इस लीग में खेलने का फैसला लिया है. बता दें बीसीसीआई के नियम के अनुसार,रिटायरमेंट से पहले भारतीय खिलाड़ी को IPL के अलावा किसी दूसरे लीग में नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, धवन पर अब ये नियम लागू नहीं होता है.
ये भी पढ़ें

सितंबर में होगा मुकाबला
लेजेंड्स लीग क्रिकेट में रिटायर हो चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसमें पहले से ही इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे रिटायर हो चुके कई भारतीय खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं. क्रिस गेल समेत कई विदेशी प्लेयर भी इस लीग का हिस्सा हैं. LLC की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसके 4 सीजन खेले जा चुके हैं. 2023 के सीजन में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स ने ट्रॉफी जीती थी. इसका 5वां सिंतबर में शुरू होने वाला है, जिसमें धवन भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*गंभीर रूप से बीमार मुन्नू बाई को तत्काल मिली मेडिकल सहायता, सीएम कैम्प…- भारत संपर्क| बरेली में एक ही परिवार की 4 बेटियां लापता, खेत में घास काटने गई थीं चारों – भारत संपर्क| गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के…| कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके…| न तो स्कूल पहुंची, न ही वापस घर आई… 36 घंटे से एक छात्रा को तलाश रही उज्ज… – भारत संपर्क