शिखर धवन के शानदार करियर का अंत, क्रिकेट को कहा अलविदा – Hindi News | Shikh… – भारत संपर्क

0
शिखर धवन के शानदार करियर का अंत, क्रिकेट को कहा अलविदा – Hindi News | Shikh… – भारत संपर्क

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया. (Photo: AFP)
शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. शनिवार 24 अगस्त की सुबह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा. क्रिकेट को अलविदा कहते हुए उन्होंने खासतौर से अपने परिवार, बचपन के कोच, टीम इंडिया और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा. धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था. इस मुकाबले में वो महज 3 रन बना सके थे.
14 साल का सफर खत्म
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी. विशाखापट्टनम में खेले डेब्यू मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. वो बिना रन बनाए पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए थे. इसके बाद 2011 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. वहीं 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अपने टेस्ट डेब्यू में धवन ने 187 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, 14 साल बाद अब उन्होंने क्रिकेट के सफर को विराम दे दिया है. धवन ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो सुकून में हैं. रिटायरमेंट लेते हुए उन्हें किसी बात की दुख नहीं है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत खेला है.
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024

ऐसा रहा धवन का करियर
भारत के लिए खेलते हुए धवन का करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक पारियां खेली. 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में उनका बेहद अहम योगदान था. वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए.
धवन ने टेस्ट में 34 मुकाबले खेल, जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए. वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए. धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे में उनके नाम 17 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी है. वहीं टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं. धवन ने टी20 में भी 11 अर्धशतक बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …| योगी सरकार में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-गोरखपुर समेत सभी जिलों के प्रभारी बदले, दे… – भारत संपर्क| *फर्जी भर्ती सहित भर्ष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत आज सन्ना में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट पॉलिटिकल बैटल ग्राउंड बनेगा सीमांचल! समझिए…