गेवरारोड से पेण्ड्रारोड रेल कॉरिडोर से लदान को मिलेगी…- भारत संपर्क
गेवरारोड से पेण्ड्रारोड रेल कॉरिडोर से लदान को मिलेगी रफ्तार, 135 किलोमीटर लंबी रेललाइन का किया जा रहा है निर्माण
कोरबा। गेवरारोड से पेण्ड्रारोड रेल कॉरिडोर से लदान को रफ्तार मिलेगी। गेवरारोड से पेण्ड्रारोड के बीच लगभग 135 किलोमीटर लंबी रेललाइन का निर्माण किया जा रहा है। करीब पांच साल से इस पर कार्य चल रहा है लेकिन लाइन का कार्य करीब 50 फीसदी ही पूरा हो सका है। रेल लाइन के अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। रेल लाइन का निर्माण पूरा होने से कोरबा को कोयला परिवहन से बड़ी राहत मिलने की संभावना है। रेल प्रशासन और कोयला कंपनी की योजना गेवरा, दीपका और कुसमुंडा से होने वाले कोयला लदान को कटघोरा से पेण्ड्रा तक ले जाकर बिलासपुर-पेण्ड्रारोड मेनलाइन में जोडऩे की है। इस लाइन के चालू होने से मध्यप्रदेश और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में जाने वाली गाडिय़ां इस रास्ते निकल जाएंगी।इधर कोयले की मांग को पूरा करने के लिए कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल कोरबा जिले में स्थित मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका और कुसमुंडा से कोयला खनन लगातार बढ़ा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी ने तीनों मेगा प्रोजेक्ट से लगभग 150 मिलियन टन कोयला खनन का लक्ष्य रखा है लेकिन परिवहन का ढांचा बनकर तैयार नहीं है।