होली के लिए दुकानदारों के पास पहुंचने लगी रंग गुलाल की खेप,…- भारत संपर्क

0

होली के लिए दुकानदारों के पास पहुंचने लगी रंग गुलाल की खेप, रंग, गुलाल और पिचकारी की शुरू हुई बिक्री

कोरबा। बाजार में अब धीरे-धीरे होली का रंग चढ़ते जा रहा है। पिचकारी, मुखौटों और रंग-गुलाल से बाजार सजने लगे हैं। शहर की दुकानों में होली के लिए बड़े पैमाने पर रंग-गुलाल, पिचकारी, होली टी-शर्ट, कैप आदि बड़े पैमाने पर पहुंच चुके हैं। इस बार बाजार में फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ नेताओं, खिलाडिय़ों के मुखौटे, कार्टून फिल्मों के टाम एंड जेरी, फैडम, डोरेमोन आदि के मुखौटे बाजार में पहुंच चुके हैं। जो कि पर्व के दौरान बच्चों और युवाओं के बीच काफी मांग में रहेगी। होली पर्व इस बार 25 मार्च को मनाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर अभी से बाजार की रंगत बदलनी शुरू हो गई हैं। दुकानदार जहां पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट हैं। वहीं शहरवासियों में अभी से ही पर्व को मनाने के लिए उमंग व उत्साह देखने को मिल रहा हैं। होली के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों में दुकानें लगती है। जहां पर रंग-गुलाल, पिचकारी की खरीदारी बड़े जोरो से होती हैं। जहां पर हर पर्व के लिए नवीनतम सामान आते हैं। ऐसे में होली पर्व के लिए भी यहां बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की पिचकारी और रंग, गुलाल, होली की टी-शर्ट, मुखौटे आए हुए है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार होली बाजार में काफी रौनक नजर आ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखकर बड़े पैमाने पर सामान मंगवाया गया है। ऐसे में इस बार होली में जमकर रंग गुलाल की बरसात होगी। वहीं चिल्हर बाजार भी लग चुका है, आने वाले सप्ताह से जगह-जगह चिल्हर दुकान नजर आने लगेंगे। जहां पर भी जमकर बिक्री होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी का ड्रामा, कर्ज से बचने की चाल! अयोध्या में मिला गुरुग्राम का IT मै… – भारत संपर्क| बिहार: NMCH के मेडिसिन वार्ड का विस्तार, मंगल पांडेय बोले- मरीजों को बेड की…| *पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क| DTU में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 8 जून तक करना होगा…