*सावन माह की दूसरी सोमवारी को उत्कल ब्राम्हण समाज की महिला शक्ति द्वारा शिव…- भारत संपर्क

0
*सावन माह की दूसरी सोमवारी को उत्कल ब्राम्हण समाज की महिला शक्ति द्वारा शिव…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर जिले के तमाम शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कई मंदिर परिसरों को भव्य तरीके से सजाया गया। शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

वही सावन माह की दूसरी सोमवार को कुनकुरी से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित शिव मंदिर दमगड़ा में सुबह के चार बजे से ही उत्कल ब्राम्हण समाज कुनकुरी मण्डल की महिला शक्ति द्वारा जलाभिषेक पूजन कर सभी के कल्याण ,सुख संमृद्धि की कामना कर वृक्षारोपण (बेल पौधा रोपण ) कर भंडारा का आयोजन किया गया।

IMG 20240729 WA0016

आयोजन में उत्कल ब्राम्हण समाज कुनकुरी मण्डल की महिला शक्ति । अनामिका नंदे, पायल मिश्रा, सरिता पाणिग्राही, गायत्री देवता,प्रतिभा‌ मिश्रा, निवेदिता मिश्रा ,सुधा होता,सुमन सारंगी, मीना दास, अनुसिया दास, नलिनी मिश्रा, सरिता मिश्रा , गायत्री नंदे,नीलम सतपथी, सरिता मिश्रा, सुनीता नंदे,किरण होता , मंजूषा पंडा, स्वाती मिश्रा , ललिता मिश्रा पूर्णिमा मिश्रा, त्रिलोचिनी नंदे, माधुरी षड़ंगी, रेखा नंदे, रमा दास सामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे