*सावन माह की दूसरी सोमवारी को उत्कल ब्राम्हण समाज की महिला शक्ति द्वारा शिव…- भारत संपर्क

0
*सावन माह की दूसरी सोमवारी को उत्कल ब्राम्हण समाज की महिला शक्ति द्वारा शिव…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर जिले के तमाम शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कई मंदिर परिसरों को भव्य तरीके से सजाया गया। शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

वही सावन माह की दूसरी सोमवार को कुनकुरी से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित शिव मंदिर दमगड़ा में सुबह के चार बजे से ही उत्कल ब्राम्हण समाज कुनकुरी मण्डल की महिला शक्ति द्वारा जलाभिषेक पूजन कर सभी के कल्याण ,सुख संमृद्धि की कामना कर वृक्षारोपण (बेल पौधा रोपण ) कर भंडारा का आयोजन किया गया।

IMG 20240729 WA0016

आयोजन में उत्कल ब्राम्हण समाज कुनकुरी मण्डल की महिला शक्ति । अनामिका नंदे, पायल मिश्रा, सरिता पाणिग्राही, गायत्री देवता,प्रतिभा‌ मिश्रा, निवेदिता मिश्रा ,सुधा होता,सुमन सारंगी, मीना दास, अनुसिया दास, नलिनी मिश्रा, सरिता मिश्रा , गायत्री नंदे,नीलम सतपथी, सरिता मिश्रा, सुनीता नंदे,किरण होता , मंजूषा पंडा, स्वाती मिश्रा , ललिता मिश्रा पूर्णिमा मिश्रा, त्रिलोचिनी नंदे, माधुरी षड़ंगी, रेखा नंदे, रमा दास सामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …