अकबर या औरंगजेब नहीं…शिवाजी-महाराणा प्रताप हैं नायक, दादरी में बोले CM यो… – भारत संपर्क

0
अकबर या औरंगजेब नहीं…शिवाजी-महाराणा प्रताप हैं नायक, दादरी में बोले CM यो… – भारत संपर्क

सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दादरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम योगी ने इस दौरान राणा सांगा और महाराणा प्रताप की वीरता का भी जिक्र किया. उन्होंने जनसभा स्थल से ही गौतमबुद्ध नगर के लिए 1,467 करोड़ रुपए की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
सीएम ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वदेश और स्वधर्म के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. तनिक स्वार्थ के लिए सत्ता के सामने झुकने की बजाय, उन्होंने स्वाभिमान को चुना.
महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण
दरअसल मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने महाराणा प्रताप के जयकार और हर-हर महादेव के उद्बोधन से अपनी बात शुरू की. उन्होंने महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, स्वधर्म और स्वदेश के प्रति अद्वितीय समर्पण को याद करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्रनायक करार दिया. बयान के अनुसार राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) परिसर में महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने उनकी वीरता की गाथा को विस्तार से बयां किया.
महाराणा प्रताप सच्चे नायक
सीएम ने कहा कि चित्तौड़ के राजवंश में जन्में और कुम्भलगढ़ में पैदा हुए महाराणा प्रताप ने मात्र 28 साल की उम्र में अकबर जैसे विशाल साम्राज्य से पहला युद्ध लड़ा. हल्दीघाटी की प्रसिद्ध लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 20 हजार सैनिकों के साथ लाखों की सेना का मुकाबला करने वाला योद्धा ही हमारा सच्चा नायक हो सकता है. हल्दीघाटी ने उन्हें राष्ट्रनायक का दर्जा दिया.
अकबर और औरंगजेब की मानसिकता एक
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में मेवाड़ के खोए हुए क्षेत्रों को वापस लेकर अकबर को घुटने टेकने पर मजबूर किया, उनके घोड़े चेतक की स्वामिभक्ति भी अद्भुत थी. सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में भी हल्दीघाटी की मिट्टी को लोग तीर्थ के रूप में सम्मान देते हैं. यह भारत की महान परंपरा का प्रतीक है. सीएम योगी ने कहा कि अकबर हो या औरंगजेब, हिन्दुओं के प्रति सबकी मानसिकता एक ही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे आदर्श और राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह महाराज हैं, ना कि अकबर या औरंगजेब.
विकृत मानसिकता के शिकार
सीएम योगी ने कहा कि अकबर कभी नायक नहीं हो सकता. इन्होंने भारत की सनातन परंपरा को रौंदने के लिए तमाम षड्यंत्र रचे. इसके विपरीत, महाराणा प्रताप ने अपने बलिदान से सनातन संस्कृति की रक्षा की. सीएम योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह का भी बार-बार उल्लेख किया और कहा कि ये राष्ट्रनायक हमारी प्रेरणा हैं. जो इनका सम्मान नहीं करते, वे विकृत मानसिकता के शिकार हैं और उन्हें उपचार की जरूरत है.
महाकुम्भ को लेकर अफवाह
उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं ऐसे कूपमण्डूक भारत में है, जिनका कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को लेकर विधर्मियों ने जितनी अफवाह फैलाने की कोशिश की, सनातन धर्मावलम्बियों ने उतनी ही अधिक संख्या में प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. गंगाजल को दूषित बताया गया, मगर शायद उन्हें पता नहीं कि बहता पानी और रमता जोगी कभी अशुद्ध नहीं होता. हर सनातनी त्रिवेणी के पवित्र जल को आस्था के रूप में देखता है.
भारत में कोई भेदभाव नहीं
उन्होंने ब्रजभूमि के रंगोत्सव पर कहा कि विदेशी आश्चर्यचकित हैं कि भारत में कोई भेदभाव नहीं, सब एक साथ रंगों में सराबोर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि आस्था और आजीविका के नए स्रोत खुल रहे हैं. हमारी संस्कृति हमारी समृद्धि का आधार बन रही है. उन्होंने कहा कि श्रीराम, श्रीकृष्ण, महादेव, मां गंगा और मां यमुना की कृपा के साथ ही अब उत्तर प्रदेश पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बरस रहा है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधायक तेजपाल नागर ने सरकारी अस्पताल आईटीआई ओर कॉलेज की बात की है, स्टेडियम का प्रस्ताव दिया है, जिसकी मंजूरी दे रहा हूं. प्राधिकरण को बोलूंगा कि आईटीआई में एआई, डिजिटल भारत के बारे में और किसानों के जमीन की सर्किल रेट को बढ़ाया जाए.
सीएम योगी का धन्यवाद
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण हुआ, जिसकी मांग पहले से की जा रही थी. विधायक ने कहा कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ के चलते संभव हुआ है. विधायक ने कहा कि काफी समय से महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगाने के लिए जगह नहीं मिली, जो सीएम योगी के प्रयास से संभव हो सका है. तेजपाल नागर ने दादरी में इंटर कॉलेज और सरकारी अस्पताल, किसानों की समस्याओं का मुद्दा भी उठाया.
प्रदेश को करोड़ों का फायदा
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि हमने इसके लिए 20 साल और इस मूर्ति के अनावरण के लिए 10 महीने इंतजार किया, जो अब संभव हो पाया है. कहते हैं इतिहास दोहराया जाता है, आज हमारे साथ कुशल प्रशासक योगी जी हैं. जिन्होंने कुंभ का सफल आयोजन कराया. कौन कहता है कि योगी अर्थशास्त्री नहीं होते, कुंभ का सफल आयोजन कराकर उन्होंने प्रदेश को करोड़ों का फायदा कराया है. योगी आदित्यनाथ ने 1467 करोड़ की परियानाओं का अनावरण कर किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क| शादी की पहली रात से बीवी पर करता था शक, नजर रखने के लिए किया चौंकाने वाला काम| बागपत में ऑनर किलिंग: प्रेमी की बाहों में बेटी को देख आग बबूला हुआ पिता, रस… – भारत संपर्क| नीतीश सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव का धरना, बोले- अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं,…| छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …