Shivam Dube Batting: शिवम दुबे ने छक्के मार मारकर तोड़ डाला बैट, लगाई तूफान… – भारत संपर्क

शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक लगाया (पीटीआई)
आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए. इस धुनाई में सबसे ज्यादा योगदान शिवम दुबे का रहा, जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा 51 रन निकले. शिवम दुबे की पारी कमाल रही, इस खिलाड़ी ने नंबर 4 पर उतरकर 23 गेंदों में 51 रन ठोके. दुबे ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 221 से ज्यादा का रहा. दुबे की पारी इतनी शानदार थी कि धोनी भी उनके लिए तालियां बजाते नजर आए.
शिवम दुबे का जलवा
शिवम दुबे ने अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कदम रखा. रहाणे का विकेट साई किशोर ने लिया. साई किशोर रंग में लग रहे थे लेकिन इसके बाद शिवम दुबे ने क्रीज पर आते ही उनपर धावा बोल दिया. दुबे ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर भी उन्होंने लंबा सिक्स जड़ दिया. दुबे ने आते ही अपने इरादे जता दिए.
Starting in style, the Shivam Dube way 💥💥
Clean striking from the @ChennaiIPL all-rounder 🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #CSKvGT | @IamShivamDube pic.twitter.com/ea62h7DAZB
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
दुबे बिल्कुल भी नहीं रुके और उन्होंने स्पेन्सर जॉनसन, मोहित शर्मा सभी को आड़े हाथों लिया. शिवम दुबे जब लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे तो इस खिलाड़ी का बैट ही टूट गया. आप समझ सकते हैं कि दुबे ने कितनी हार्ड हिटिंग की होगी. हालांकि दुबे अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए लेकिन वो अपना काम कर गए थे.
MS Dhoni appreciating and clapping for Shivam Dubes fifty. pic.twitter.com/qZwWUvd59y
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 26, 2024
सीएसके के लिए छाए हुए हैं दुबे
शिवम दुबे ने चेन्नई के लिए पिछले सीजन से ही कहर ढाया हुआ है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में 16 मैचों में 418 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का था. इस सीजन भी पहले मैच में दुबे ने नाबाद 34 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई और अब उनके बल्ले से 51 रन निकले. साफ है दुबे लगातार सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि वो अब इस टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं.