कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क
कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे वूलन मार्केट
कोरबा। शहर में सप्ताह भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात में ठिठुरन ऐसी कि स्वेटर, जैकेट व मफलर तक काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने से दिन में अभी ठंड कम ही है। जिससे वूलन मार्केट गरम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। जबकि 17 दिसंबर को जिले के कुछ स्थानों में आंशिक बादल छाने के साथ ही 18 दिसंबर को हल्की बारिश की भी संभावना है। शीत ऋतु इन दिनों अपने सबाब पर है। शहर में सुबह-सुबह और शाम होते ही जमकर ठंड पड़ रही है। रात में तो ठिठुरन ऐसी कि स्वेटर, जैकेट, मफलर पहनने के बाद भी ठंड नहीं जा रही है।कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू होते ही गर्म कपड़ों के बाजार में जमकर खरीदारी होने लगी है। सुबह से लेकर रात तक लोग गर्म कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं।शाम होते ही घरों में अलाव व हीटरों का उपयोग हो रहा है। इसके विपरीत अधिकतम तापमान अभी भी 27 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। जिसकी वजह से दिन में ठंड का अहसास कम ही हो रहा है। आने वाले दिनों में ठंड और बढऩे का अनुमान है।