शिवनाथ एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से हुई लेट लतीफी- भारत संपर्क

0

शिवनाथ एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से हुई लेट लतीफी

कोरबा। कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस का परिचालन पौन घंटे तक थमा रहा। इंजन और कोच के बीच जोडऩे वाली कड़ी कपलिंग के टूट जाने से व्यवधान उत्पन्न हुआ और लगभग पौन घंटे तक यात्रीगण परेशान हुये।बताया गया कि गुरूवार को शाम 6:20 बजे अपने निर्धारित समय पर शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से रवाना हुई और शाम 7 बजे सरगबुंदिया स्टेशन पहुंची।सरगबुंदिया से रवाना होते ही कुछ दूर आगे जाने पर कपलिंग टूट गया। इसकी जानकारी होते ही ट्रेन को रोक कर सुधार कार्य किया गया। पौन घंटे सुधार के बाद लगभग 7:45 बजे एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए सरगबुंदिया स्टेशन से रवाना किया जा सका।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क