Shivpuri: ‘स्कूल जाना है उठ जाओ’, बेटी को जगाने गई मां; पानी की टंकी में डू… – भारत संपर्क

0
Shivpuri: ‘स्कूल जाना है उठ जाओ’, बेटी को जगाने गई मां; पानी की टंकी में डू… – भारत संपर्क

पिता ब्रजेश की गोद में बेटी सृष्टि.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सतनबाड़ा कला गांव में एक चार साल की मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. मां अपनी बच्ची को बिस्तर पर सोते हुए छोड़कर किचन में काम कर रही थी. कुछ देर बाद बच्ची पानी की टंकी में डूबी हुई मिली. परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
सतनबाड़ा कला गांव निवासी ब्रजेश चौधरी गांव में ही टेंट हाउस का काम करते हैं. गुरुवार सुबह चार बजे उठकर नहाने के बाद हर रोज की तरह मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. उनकी बच्ची सृष्टि चौधरी (4) कमरे में सो रही थी. सृष्टि की मां उसे स्कूल भेजने की तैयारियों में जुटी थी. वह किचन में उसका नास्ता तैयार कर रही थी, लेकिन जब वह सृष्टि को बिस्तर से उठाने के लिए कमरे में पहुंची तो सृष्टि उसे बिस्तर पर नहीं मिली.
मां ने तलाशा तो मिली नहीं बेटी
पहले तो मां ने कमरे में इधर-उधर तलाश किया. फिर तत्काल इसकी सूचना ब्रजेश को दी. सूचना मिलते ही ब्रजेश घर आ गया. ब्रजेश और उसके बड़े भाई महेंद्र चौधरी सहित अन्य परिजनों ने सृष्टि को हर जगह तलाश किया, लेकिन सृष्टि का कहीं पता नहीं लगा. कुछ देर बाद महेंद्र चौधरी के बेटे को सृष्टि सीढ़ियों के पास रखी 500 लीटर की पानी की टंटी में पड़ी मिली. परिजन सृष्टि को टंकी से निकालकर आनन-फानन में सतनबाड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
पानी की टंकी का ढक्कन बंद करना भूल गया पिता
बताया गया कि घर में 500 लीटर की पानी की टंकी सीढ़ियों से सटा कर रखी गई थी. सुबह सृष्टि के पिता ब्रजेश ने भी इसी टंकी से पानी लेकर नहाया था, लेकिन टंकी का ढक्क्न नहीं लगाया. माना जा रहा है कि जागने के बाद कमरे से निकलकर जब सृष्टि सीढ़ियों से नीचे उतर रही होगी, उसी दौरान पानी की टंकी में झांकते समय वह टंकी में गिर गई होगी.
सृष्टि ब्रजेश की इकलौती बेटी थी. बेटी की मौत के बाद परिवार सहित गांव में शोक की लहर है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ब्रजेश और उसकी पत्नी ने 15 दिन पहले ही स्कूल जाकर सृष्टि का एडमिशन कराया था. आज मां बेटी को स्कूल भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी, तभी यह हादसा हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क