शिवपुरी: कुल्हाड़ी से काटा, सिर चेहरा कुचला… मामी के इश्क में पागल भांजे … – भारत संपर्क

0
शिवपुरी: कुल्हाड़ी से काटा, सिर चेहरा कुचला… मामी के इश्क में पागल भांजे … – भारत संपर्क

शिवपुरी पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
शिवपुरी शहर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ह्त्या करवा दी. इसका खुलासा गुरुवार को फिजिकल थाना पुलिस ने किया. दरअसल, बीते 6 मई की सुबह करबला फिजिकल थाने क्षेत्र के करबला में एक अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. मृतक की पहचान न हो सके, इसके लिए उसके मुंह को कुचल दिया गया था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दो दिन से लापता नितिन शर्मा के रूप में की थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं.
मृतक नितिन शर्मा ने सलैया गांव के पास एक होटल खोला था. इस होटल पर सहयोग के लिए उसने अपने ग्वालियर के रहने बाले भांजे प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा को बुलाया था. करीब एक साल से डॉन उर्फ शिवम शर्मा शिवपुरी में रहकर होटल में हाथ बटाने में लगा था, लेकिन इस बीच शिवम और नितिन की पत्नी साधना के बीच अवैध संबंध बन गए. इसकी भनक नितिन को भी लग गई थी. इसके बाद नितिन ने शिवम को दो माह पहले वापस ग्वालियर भेज दिया था.
भांजे ने अपने दोस्तों को हत्या में किया शामिल
शिवम ने साधना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इस हत्याकांड में शिवम में अपने ग्वालियर के रहने वाले दोस्त सत्यम शर्मा के साथ-साथ दतिया जिले के रहने वाले विशाल राय एवं लल्लू कुशवाह को शामिल कर लिया. शिवम और साधना ने पहले ही रातों-रात हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी.
सोते समय कुल्हाड़ी से किया हमला
4-5 मई की दरमियानी रात शिवम अपने तीनों साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर आया. वहीं योजनाबद्ध तरीके से नितिन की पत्नी साधना ने घर के दरवाजे की कुंडी खुली छोड़ दी थी और अपनी एक बेटी के साथ कमरे में सो गई थी. इसके बाद चारों रात करीब एक बजे घर में दाखिल हुए. यहां सोते हुए नितिन पर सत्यम शर्मा कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया.
हत्या करने के बाद करबला में रख दिया शव
इसके बाद शिवम ने साफी से नितिन का गला घोंट दिया. शव को फेंकने से पहले चेहरे से पहचान न हो, इसके लिए अदरक कूटने वाली ओखली से नितिन के सिर, चेहरे पर कई बार किए. इतना ही नहीं नितिन ने जो कपड़े पहने हुए थे, उन कपड़ों की वजह से पहचान न हो सके, इसके लिए उसके कपडे भी उतार दिए थे. इसके बाद चारों शव को ऑटो में रखकर ले गए और शव करबला में फेंक दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क