Shivpuri: कुत्ते पर तान दी पिस्टल… भौंकने से नाराज हुआ पड़ोसी, जमकर मचाया… – भारत संपर्क

0
Shivpuri: कुत्ते पर तान दी पिस्टल… भौंकने से नाराज हुआ पड़ोसी, जमकर मचाया… – भारत संपर्क

शख्स ने पालतू कुत्ते पर तान दी पिस्तौल
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक शख्स ने एक कुत्ते पर ही पिस्तौल तान दी. इतना ही जब कुत्ते की मालकिन ने इस बात का विरोध किया तो उत्पाती शख्स ने हवाई फायर कर दिया और महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शख्स अपने बच्चों के साथ था उसी वक्त पड़ोस के एक पालतू कुत्ते ने उनके बच्चे पर हमला किया तो शख्स ने आपे से बाहर होकर पिस्तौल निकाल ली थी.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर चिरुली गांव में एक चाचा और भतीजी के बीच जमकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गांव में चाचा विक्रम राणा और उनकी भतीजी पड़ोसी हैं. भतीजी आरती ने अपने घर में एक कुत्ता पाला हुआ है. कुत्ता पहले भी विक्रम राणा के बच्चों पर हमला कर चुका है. उस वक्त विक्रम राणा ने अपनी भतीजी को समझाया भी था.
इसके बावजूद उसकी भतीजी ने कुत्ते को रोकने की कोशिश नहीं की, इसके बाद एक बार फिर से उनके कुत्ते ने विक्रम के बच्चे पर हमला किया. आरोप है कि कुत्ता काटने वाला था इसी दौरान विक्रम ने आकर उसे लात मारकर दूर किया. इसेक बाद विक्रम आपे से बाहर हो गया और अपने घर से पिस्तौल लेकर आ गया और कुत्ते पर पिस्तौल तान दी. इस दौरान आरती ने विक्रम से कुत्ते को लात मारने का विरोध किया तो वह अपनी भतीजी के साथ ही गाली-गलौज करने लगा.

मोबाइल निकालकर बनाया वीडियो
जब विक्रम हाथ में पिस्तौल लिए हुए था और गाली-गलौज कर रहा था तो भतीजी आरती मोबाइल ले आई और उसी में रिकॉर्डिंग करने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से विक्रम राणा आरती और उनके घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा है और उनके ऊपर पिस्तौल तान रखी है. वहीं कुत्ते के भी लगातार भौंकने की आवाज आ रही है. जब विवाद बढ़ा तो विक्रम ने पास में रखे बर्तन आरती के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया. पूरा मामले में फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट – धर्मेन्द्र शर्मा / शिवपुरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क