शिवपुरी: पड़ोसी की थी गंदी नजर, अकेली देख करता परेशान…युवती के सुसाइड केस… – भारत संपर्क

करैरा थाना शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है. युवती अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की हरकतों से परेशान थी. आरोपी इस युवती के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था. इस संबंध में युवती ने पहले भी अपने परिजनों को शिकायत दी थी. इन्हीं हरकतों की वजह से आरोपी को एक बार अपना किराए का घर भी खाली करना पड़ा था. बावजूद इसके, उसकी हरकतों में कमी नहीं आई और अब इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.
शिवपुरी की करैरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई युवती के पिता की शिकायत पर की है. पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह करैरा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. यहां वह बेटी की पढ़ाई के लिए किराए का घर लेकर रहते हैं और घर का खर्च चलाने के लिए पास पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते हैं. बताया कि इसी मकान में सक्षम लोधी नाम का आरोपी भी पहले किराए पर रहता था. इस दौरान आरोपी ने कई बार उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की.
22 फरवरी को छात्रा ने खाया था जहर
इसकी जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी को डांटा था और मकान मालिक से शिकायत भी की थी. इसके बाद मकान मालिक ने उससे घर खाली करा लिया था. पीड़ित पिता के मुताबिक इस मकान से जाने के बाद भी आरोपी ने थोड़ी दूरी पर एक घर किराए पर ले लिया और उनकी बेटी को परेशान करने लगा. आरोपी की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर उनकी बेटी ने 22 फरवरी की शाम को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी तबियत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
आनन फानन में उसे झांसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर करैरा थाना पुलिस ने पीड़ित पिता का बयान दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के संबंध में आरोपी के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.