छिंदवाड़ा में बारिश के बीच कार की बैटरी से हुई शिवराज की सभा, राहुल गांधी प… – भारत संपर्क

0
छिंदवाड़ा में बारिश के बीच कार की बैटरी से हुई शिवराज की सभा, राहुल गांधी प… – भारत संपर्क

छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह की सभा का उड़ा तंबू, बिजली गुल.
प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा समेत छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर नेताओं ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बारिश के बीच छिंदवाड़ा के चावल पानी पहुंचे. यहां आंधी तूफान के कारण जनसभा का टेंट निकल गया, साथ ही बिजली भी कट गई. लेकिन इन सबके बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने एक घर के बरामदे में वैकल्पिक व्यवस्था कर सभा की. इसके लिए कार की बैटरी से माइक और लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नागपुर उतरकर और पूरा दिन अलग-अलग जगह कार्यक्रम करते हुए चावल पानी पहुंचा हूं. उन्होंने बताया कि मुझे कहा गया बारिश हो रही है, ओले गिर रहे हैं, मत जाइए. लेकिन मैंने कहा कुछ भी हो चावल पानी तो जाकर मानूंगा.
पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम
उन्होंने कहा कि अभी हमारे मित्र कह रहे थे कि मामा जी एक मिनट दे दो, हमें स्वागत करना है. मैनें कहा कि अरे एक मिनट तो क्या पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम है. पूर्व सीएम ने कहा कि मैं आपको प्रणाम करता हूं, क्योंकि दो-दो बार बारिश हुई और ओले आए लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्राणों से प्यारी जनता है जो डटी रही. मैं दोनों हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं.
ये भी पढ़ें

हम आंधी में भी आते हैं: शिवराज
उन्होंने कहा कि हम आंधी में भी आते हैं तूफान में भी आते हैं क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है जो जनता से प्यार करती है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत गांव चावलपानी में सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि एक तरफ बीजेपी है, दूसरी तरफ राहुल गांधी शहडोल आए लेकिन ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.
राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे
अगर कांग्रेस का ईंधन खत्म हो गया है, तो राहुल के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन कैसे होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है. मैडम सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का दें, राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क