टेबल पर जूता, आंखों में काला चश्मा… उज्जैन के शेखावत साहब का रौब देख ‘पुष… – भारत संपर्क

0
टेबल पर जूता, आंखों में काला चश्मा… उज्जैन के शेखावत साहब का रौब देख ‘पुष… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.पुष्पा 2 फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी कम होती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पुष्पा 2 फिल्म के विलन का किरदार निभाने वाले शेखावत के जैसा हुलिया रखकर उज्जैन जिले के एक पुलिस कांस्टेबल ने भी कुछ वीडियो बनवाए हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पूरा मामला उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल रणवीर सिंह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुष्पा 2 फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले शेखावत के अभिनय से काफी प्रभावित है. यही कारण है कि पुष्पा 2 देखने के बाद उन्होंने न सिर्फ अपने रहने के अंदाज में बदलाव किया बल्कि शेखावत की तरह ही अपना सिर भी मुंडवा डाला. पुष्पा 2 के शेखावत की तरह ही महिदपुर रोड थाने के आरक्षक रणवीर सिंह ने कुछ रिल बनाई है. जिसमें वह पुलिस थाने के अंदर टेबल पर पैर रखकर पुष्पा 2 के डायलॉग पर अभिनय करते नजर आ रहे हैं.
कांस्टेबल का पुष्पा स्टाइल
रणवीर सिंह की रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कांस्टेबल रणवीर की रील तेजी से वायरल हो रही. इस रील के बारे में जब उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा को बताया गया तो उन्होंने कहा कि कांस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कांस्टेबल रणवीर सिंह की थाने में पैर पर पैर रखकर बनाई गई एक रील के अलावा एक और रील चर्चा में बनी हुई है. जिसमें वह महिदपुर रोड थाने के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस रील के डायलॉग कुछ ऐसे हैं कि यह मूवी नहीं रियल लाइफ है. यहां अच्छे-अच्छे पुष्पा झुकते भी हैं और सलाम भी ठोकते हैं.
कांस्टेबल का नया लुक
महिदपुर रोड थाने पर लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचते तो हैं लेकिन यहां पर कांस्टेबल का नया लुक देखकर सब हैरान रह जाते हैं. रणवीर सिंह ने अपना लुक खुद शेखावत की तरह कर रखा है. सिर पर मुंडन, आंखों पर काला चश्मा, पुलिस की वर्दी और तो और दबंगई भी शेखावत की ही तरह करते दिख रहे हैं. थाने के साथ ही पूरे महिदपुर क्षेत्र में कांस्टेबल रणवीर के इस लुक को लेकर चर्चा का दौर बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कांस्टेबल रणवीर सिंह ने थाने की टेबल पर पैर पर पैर रखकर रील बनाई. वहीं अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं अब तक तो सिर्फ महिदपुर और महिदपुर रोड में ही कांस्टेबल कि इस रील पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब पूरे उज्जैन में सभी लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तो आरक्षक की इस तरह की हरकत पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा