मैच खेलने के लिए नहीं थे जूते, फिर सचिन को 0 पर आउट करके बनाया रिकॉर्ड, कोई… – भारत संपर्क
स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार का जन्मदिन. (फोटो- instagram)
टीम इंडिया के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार अपनी इनस्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. भुवनेश्वर कुमार आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. भुवनेश्वर की गिनती उन गेंदबाजों में की जाती है जो नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. भुवी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवी ने अपना आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए साल 2022 में खेला था. लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऐसे कारनामे किए हैं जो हर एक गेंदबाज का सपना होता है.
एक समय मैच खेलने के लिए नहीं थे जूते
भुवनेश्वर कुमार का जन्म यूपी के मेरठ में 5 फरवरी 1990 को हुआ था. बचपन से ही भुवनेश्वर का इंट्रेस्ट क्रिकेट में था. लेकिन भुवी को क्रिकेटर बनाने में सबसे बड़ा क्रेडिट उनकी बड़ी बहन रेखा का है, जो उन्हें 13 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट कोचिंग लेकर गई थीं. भुवनेश्वर काफी मुश्किलों के बाद यहां तक पहुंचे हैं. एक समय अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने के लिए उनके पास स्पोर्ट्स शूज तक नहीं हुआ करते थे. लेकिन उनकी बहन रेखा ने काफी मदद की थी. रेखा ने अपनी सेविंग से भुवी को जूते दिलवाए. वहीं, भुवी ने क्रिकेट की दुनिया में पहला बार 19 साल की उम्र में सुर्खियां बटोरी थीं.
सचिन को 0 पर आउट करके बनाया रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार डोमेस्टिक क्रिकेट में यूपी के लिए खेलते हैं. भुवनेश्वर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 17 साल की उम्र में बंगाल के खिलाफ खेलते हुए किया था. वहीं, साल 2008-09 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में भुवनेश्वर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शून्य के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन को शून्य पर आउट करने वाले भुवनेश्वर कुमार पहले गेंदबाज बने थे. वहीं, इस कारनामा के 4 साल पर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला.
इंटनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज
भुवनेश्वर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए किया था. इसके बाद 30 दिसंबर 2012 को उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला था, इस बार भी उनके सामने पाकिस्तान की टीम ही थी. इसके बाद 22 फरवरी 2013 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. चौंकाने वाली बात ये है कि भुवनेश्वर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना पहला विकेट बोल्ड करते हुए लिया था, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. दरअसल, ऐसा कारनामा करने वाले भुवी दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.
भुवी के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने 63 विकेट, वनडे क्रिकेट में वे 141 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है, जो काफी कम खिलाड़ी ही कर सके हैं.